पुरुषोत्तम पात्र,गरियाबंद। छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की घोषणा के बाद दूसरे राज्य के बिचौलिए राज्य में धान खपाने की फिराक में लगे हुए हैं. लेकिन गरियाबंद कलेक्टर निलेश झीरसागर की सख्ती के आगे उनके हौसले पस्त हो गए. अधिकारियों ने 12 घंटे के भीतर ओडिशा सीमा से देवभोग में प्रवेश कर रहे 4 वाहन और 466 बोरी धान जब्त किया गया है. सीमा को जोड़ने वाले 13 रास्तों पर चेकपोस्ट में कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है. कलेक्टर ने कहा कि बोगस रकबे पर धान खपाने की कोशिश हुई, तो किसान का पंजीयन रद्द किया जाएगा.
दरअसल सीमावर्ती क्षेत्रों में दूसरे प्रदेश से धान की अवैध आवक रोकने के लिए जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है. कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर के निर्देश पर देवभोग तहसील के ओडिशा सीमा में 13 धान चेकपोस्ट और छुरा तहसील बार्डर में 2 धान चेकपोस्ट बनाए गए हैं. इन चेकपोस्ट में राजस्व, पुलिस, खाद्य, सहकारिता और मार्कफेड विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है. तैनात अमला ने ओडिशा प्रांत से धान के अवैध परिवहन पर कड़ी नजर रखी जाएगी.
कर्मचारियों पर गिरेगी गाज,,रद्द होगा पंजीयन
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर ने कहा कि तस्करों के खिलाफ शुरू से कार्रवाई जारी है. सीमावर्ती इलाके में तस्करों के खिलाफ कार्रवाई के लिए जनसहयोग की भी जरूरी है. अभियान में लापरवाही बरतना पाया गया, तो जवाबदार कर्मचारी और अफसरों के खिलाफ भी तत्काल कार्रवाई किया जाएगा. उत्पादन नहीं होने के बावजूद किसी किसान ने रकबे में बोगस तरीके से ओडिशा का धान खपाते पाया गया, तो पंजीयन रद्द करने की कार्रवाई होगी.
तस्करी में लगे बिचौलिए पकड़े गए
कलेक्टर नीलेश क्षीरसागर के फटकार के बाद चौकस हुए अफसरों ने देवभोग अनुविभाग अंतर्गत 4 वाहन को धान के अवैध परिवहन में संलिप्त पाए जाने पर 466 बोरा धान जब्त कर देवभोग थाना को सुपुर्द किया है. जिन वाहनों पर कार्रवाई की गई है, उसमें देवभोग के वाहन क्रमांक ओ.आर 24 बी 7101 से 300 बोरा धान, निष्टीगुड़ा निवासी बुटीझाकर वाहन क्रमांक सीजी 04 एमएम 2811 से 56 बोरा धान, केन्दूवन निवासी निरंजन यादव के वाहन क्रमांक सीजी 23-0150 से 50 बोरा और कुसुमजूर निवासी पूर्णचंद नाग वाहन क्रमांक सीजी 04 जेबी 5453 से 60 बोरा धान जब्त किया गया है.
बनाई गई रणनीति
कलेक्टर के निर्देश पर आज अपर कलेक्टर जे. आर. चौरसिया की अध्यक्षता में पुलिस, राजस्व, खाद्य, सहकारिता, मार्कफेड विभाग के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले में दूसरे प्रांत के अवैध धान परिवहन रोकने रायसुमारी की गई. साथ ही धान के अवैध परिवहन में संलिप्त बिचौलियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने का निर्णय भी लिया गया.
देर शाम ही सीमाओं पर जांच करने उतरी पुलिस
बिचौलियों पर शिकंजा कसने पुलिस भी मुस्तैद हो गई. एसपी पारूल माथुर ने अवैधानिक परिवहन करने वालो पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. थाना प्रभारी विकास बघेल ने कालाहाण्डी व नूवापडा सीमा पर वाहनों की सघन जांच शुरू कर दिया है. सीमाओं पर सूचना तंत्र मजबूत करने के अलावा पुलिस की खुफिया तंत्र उन लोगों के नाम सूचीबद्ध करेगी, जो ओडिशा के धान कोचियों से संपर्क कर सीमा भीतर अवैध भंडारण करवाते हैं.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक