नई दिल्ली। प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण भी किया. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि 11 दिसंबर तक चलने वाले इस कैंपेन के तहत 550 टीमें दिन-रात निरीक्षण और पेट्रोलिंग कर जगह-जगह जलने वाले कूड़े और आग लगने की घटनाओं को रोकेंगी, साथ ही लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं को समय रहते नियंत्रित करने के लिए एमसीडी को एक्शन प्लान बनाकर देने के निर्देश दिए गए हैं.
गोपाल राय ने कहा कि पिछले ढाई साल में गाजीपुर लैंडफिल साइट से सिर्फ 5.5 फीसदी कूड़े का निस्तारण ही किया जा सका है. एमसीडी को कूड़े के निस्तारण को लेकर सही एक्शन प्लान बनाने की जरूरत है. इस संबंध में जल्द ही समीक्षा बैठक की जाएगी. पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि राज्यों की इमरजेंसी बैठक बुलाने के संबंध में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री से अभी तक कोई जवाब नहीं आया है, इसलिए उन्हें दोबारा पत्र भेज रहा हूं, ताकि पराली के प्रदूषण को कम किया जा सके.
दिल्ली: छतरपुर इलाके में प्रॉपर्टी डीलर ने मारी खुद को गोली
खुले में आग लगाने की घटनाएं रोकने के लिए 550 टीमें गठित- गोपाल राय
मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अभी दिल्ली के अंदर प्रदूषण का स्तर काफी है और अन्य राज्यों में पराली जलाने की घटनाएं हो रही हैं. दिल्ली के अंदर भी खुले में कूड़ा वगैरह जलाया जाता है, उससे होने वाले प्रदूषण को रोकने के लिए आज से एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया गया है. यह कैंपेन आगामी 11 दिसंबर तक चलेगा. कैंपेन को सफल बनाने की जिम्मेदारी अलग-अलग 10 विभागों को दी गई है. इन विभागों में करीब 550 टीमें बनाई गई हैं.
लैंडफिल साइट पर आग की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए बनेगा एक्शन प्लान
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि पिछले साल भी नवंबर के महीने में गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगी थी. जब इस कूड़े के पहाड़ में आग लगती है, तो फिर वह कई दिनों तक जलता रहता है और इसका प्रदूषण पूरे वातावरण में फैलता रहता है. आज हमने गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण भी किया है, ताकि यहां पर आग लगने की घटनाओं को रोका जा सके. हमने लैंडफिल साइट पर कार्यरत एमसीडी को निर्देशित किया है कि अगर लैंडफिल साइट पर आग लगती है, तो उसे बुझाने का एक फुल प्रूफ एक्शन प्लान बनाकर सौंपे, जिससे कि अगर कभी भी आग लगती है, तो उसे समय रहते ही नियंत्रित किया जा सके और आग लगने की वजह से होने वाले प्रदूषण से बचा जा सके.
दिल्ली में प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए 5 बिंदुओं पर काम शुरू
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर के प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए हमने 5 बिंदुओं पर काम शुरू कर दिया है. जैसे आज से हमने एंटी ओपन बर्निंग कैंपेन शुरू किया है. कल हम एंटी डस्ट कैंपेन का दूसरा चरण भी लॉन्च करने जा रहे हैं, जिससे कोई ऐसी निर्माण साइट बची है, जहां से धूल का प्रदूषण हो रहा है, तो उसको भी रोका जा सके. साथ ही निर्माण साइटों का दोबारा निरीक्षण किया जाएगा, ताकि यह पता चल सके कि कोई मानदंडों का उल्लंघन तो नहीं कर रहा है. पूरे दिल्ली के अंदर सड़कों पर पानी के छिड़काव का अभियान भी चल रहा है. साथ ही पराली पर बायो डि-कंपोजर के छिड़काव का काम भी हम लोग कर रहे हैं. इस तरह, हम दिल्ली के अंदर जरूरत के सभी कदम उठा रहे हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें