राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। राजधानी के जंबूरी मैदान में कोरोनाकाल के बाद सबसे बड़ा कार्यक्रम जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन किया जा रहा है। कार्यक्रम में ढ़ाई लाख आदिवासियोें को बुलाने का टारगेट है। 2018 में हुए बीजेपी कार्यकर्ता महाकुंभ की तर्ज पर यहां तैयारियां की जा रही है। कार्यक्रम स्थल पर पांच डोम बनाए जा रहे हैं। 90 से अधिक मेगा स्क्रीन लगाई जाएंगी। होडिंग्स में  आदिवासियोें के जननायक नजर आएंगे। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिरकत करेंगे।

इसके साथ ही भोपाल में कई रिकॉर्ड टूटने जा रहे हैं। भोपाल में पहली बार एक साथ पांच हेलीपैड बनाए गए हैं। एक हेलीपैड प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए, दो उनकी सिक्योरिटी के लिए बनाए गए हैं। एक मुख्यमंत्री और एक वीवीआईपी के लिए बनाया गया है। वहीं बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में तीन हेपीपैड बनाए गए हैं। ऐसा पहली बार हो रहा है कि बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी में हेलीपैड बनाए गए हैं।