न्यामुद्दीन, अनुपपुर । अनूपपुर जिले में पिछले कई महीने बाद एक बार फिर कोरोना (COVID-19) ने दस्तक दे दिया है। जिले के सिवनी गांव में पिता पुत्री पॉजीटिव मिले हैं। पिता पुत्री के पॉज़ीटिव आने से जिले में मचा हड़कंप मच गया है। इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। पिता पुत्री के कोरोना पॉजिटिव आने की मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसी राय ने पुष्टि की है।
अनुपपूर जिले में कोरोना ने दस्तक दी है। जिले के जनपद पंचायत जैतहरी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिवनी में पिता पुत्री की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद जिले में हड़कंप मच गया। हालांकि जिला प्रशासन ने दोनों को होम क्वारेन्टीन कर दिया है। साथ ही उनकी ट्रैवेल हस्ट्री पता कर इनके संपर्क में आए अन्य लोगो की भे जांच करा रहे हैं। जिले में पिता पुत्री के कोरोना वायरस की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया है।
जानकारी के मुताबिक पिता, पुत्री में किसी प्रकार के लक्षण नहीं थे परंतु कोविड-19 जांच में उनकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है जिसकी पुष्टि मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर एसी राय ने की है। साथ ही जिले वासियों से अपील की है कि इस वायरस से डरना नहीं है पर सावधानी भी उतना ही जरूरी है मास्क अनिवार्य रूप से लगाएं और सोशल डिस्टेंस का पालन भी करें जिला कोरोना वायरस के संक्रमण से भयमुक्त हो गया था।