रायपुर। प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत नारायणपुर जिले के अंतिम छोर पर स्थित ओराणा और धमतरी जिला स्थित ग्राम रूद्री में बीएसएनएल ने सार्वजनिक डाटा कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान बीएसएनएन छत्तीसगढ़ परिमण्डल के मुख्य महाप्रबंधक प्रमोद कुमार सिंह मौजूद थे.
प्रधानमंत्री वाणी योजना के तहत लोगों को इंटरनेट की सुविधा प्रदान करने सार्वजनिक डाटा कार्यालय स्थापित किया जा रहा है. सार्वजनिक वाई-फाई नेटवर्क को सार्वजनिक डाटा कार्यालय से जरिए इंटरनेट प्रदान किया जाएगा. प्रधानमंत्री वाणी योजना के अंतर्गत तृतीय पक्ष डाउनलोड किए जाने वाला ऐप विकसित करेगा, जिसे उपयोगकर्ता डाउनलोड कर सकते हैं, और स्वयं को पंजीकृत कर सकते हैं. इसके पश्चात् उपयोगकर्ता नजदीकी वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट हो सकता है.
इस अवसर पर प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सार्वजनिक डाटा कार्यालय प्रारम्भ करने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण आबादी के लिए सुलभ इंटरनेट सेवा प्रदान कराना है. इसमें वाई-फाई हॉटस्पॉट के द्वारा ब्रॉडबैंड सेवा प्रदान करने का भी प्रावधान है. ऐसे सार्वजनिक कार्यालय स्थानीय किराने की दुकान, टी स्टॉल आदि में स्थापित किए जा सकते हैं, जहां लोगों का निरंतर आना-जाना लगा रहता है.
इस सेवा को प्रदान करने के इच्छुक व्यक्ति अपने वर्तमान बीएसएनएल के इंटरनेट कनेक्शन को भी परिवर्तित करा सकते हैं, या निर्धारित नये प्लान ले सकते है, और इस वाईफाई आधारित सेवा के माध्यम से रिचार्ज कूपन के अनुसार कमीशन प्राप्त कर सकते हैं. विस्तृत जानकारी स्थानीय बीएसएनएल कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है.