रायपुर। छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त डीजीपी अशोक जुनेजा ने चार्ज संभालने के बाद प्रेस कांफ्रेंस किया. डीजीपी जुनेजा ने कहा कि बेसिक पुलिस को और भी बेहतर करना है. नक्सल ऑपरेशन का ज़िम्मा भी मेरे हाथों है, उन इलाक़ों में विकास के काम चल रहे हैं. उन्होंने सभी एसपी को हर महीने क्राइम रिव्यू करने की बात कही है. ओडिशा से आ रहे गांजे की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए वहां के डीजीपी के साथ बैठक होगी. पुलिस के सभी अधिकारी फील्ड पर काम करेंगे. चिटफंड कंपनियों के डायरेक्टर की गिरफ़्तारी करने पर भी जोर दिया जाएगा.
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने आईजी-एसपी काँफ़्रेस के बाद विस्तृत निर्देश दिए हैं. उसके आधार पर ही हमने कार्ययोजना बनाई है. ओड़िशा के डीजीपी से आज ही बात हुई है. बोर्डर से गाँजा तस्करी की रोकथाम को लेकर अहम बैठक होगी. नक्सल गतिविधियों पर भी बात होगी. मंगलवार को ओड़िशा के डीजीपी के साथ यह बैठक होगी. साइबर क्राइम को लेकर हम ट्रेनिंग करवाएँगे. आईटी एक्ट की धाराएँ नहीं लग पाती. नॉर्मल धाराएँ लगा दी जाती हैं. रिफ़्रेशर कोर्स कराया जाएगा.
शाम को फील्ड पर रहेंगे अधिकारी
डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि एसपी क्राइम के हॉटस्पॉट, एक्सिडेंट के हॉटस्पॉट देखकर प्लानिंग करें. क्राइम के डाटा को एक्टिवेट करके ये देखा जा सकता है. बेसिक पुलिसिंग में ज़ोर देंगे. वीक स्पॉट पर ज़ोर ज़्यादा होगा. सीएसपी, एडिशनल एसपी रैंक के अधिकारी शाम को फ़ील्ड पर बिताएंगे. मुख्यमंत्री ने इसके निर्देश दिए हैं. अपराध रोकने के दूसरे तरीकों पर भी काम करेंगे.
कंपनियों की प्रापर्टी होगी आईडेंटीफ़ाई
सरकार ने फ़ोर्स में भर्ती की दिशा में कदम आगे बढ़ाए हैं. बस्तर फ़ाइटर्स की रिक्रूटमेंट शुरू हो गया है. चिटफ़ंड पर हमारा टार्गेट है कि कंपनियों के डायरेक्टर की गिरफ़्तारी करना है. राज्य के बाहर ऐसी कंपनियों की प्रापर्टी को आईडेंटीफ़ाई करना होगा. दबावपूर्वक धर्मातरण कराना अपराध है. ऐसी शिकायतों पर कार्रवाई की जाएगी. सांप्रदायिकता से सख़्ती से निपटा जाएगा.
BIG BREAKING : CM की नाराजगी के बाद बदले गए डीजीपी, सीनियर IPS अशोक जुनेजा को कमान
पुलिसकर्मियों के सप्ताहिक अवकाश पर होगा काम
डीजीपी अशोक जुनेजा ने कहा कि पुलिस कर्मियों के साप्ताहिक अवकाश पर भी हम काम कर रहे हैं. कई जिलो में ये दिया जा रहा है और कई ज़िलों में अभी शुरू नहीं हुआ है. इस पर आज ही अधिकारियों से जानकारी ली है. सभी एसपी को निर्देशित करूंगा कि हर महीने क्राइम की रिव्यू करें. सालाना रिव्यू के भरोसे ना रहे.
छत्तीसगढ़: नए डीजीपी अशोक जुनेजा ने संभाला कार्यभार, डीएम अवस्थी ने दी शुभकामनाएं
पुलिसकर्मियों की बढ़ेगी सुविधाएं
अशोक जुनेजा ने कहा कि थानों में लोगों से व्यवहार के लिए हम पुलिस कर्मियों को सॉफ़्ट स्किल की भी ट्रेनिंग कराते हैं. पुलिस आंदोलन से जुड़े सवाल पर कहा कि पुलिस कर्मियों के लिए मकान बने हैं. पुलिस कर्मियों के लिए सुविधाएँ बढ़ाई जा रही है. अन्य मांगों की समीक्षा की जाएगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक