भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को जंबूरी मैदान पर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान उनके साथ मौजूद भाजपा के भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी मंच से नीचे गिर गए और बेहोश हो गए. गिरते ही मंच के आस पास भगदड़ मच गई. वहीं  उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया.

MP में सलमान खुर्शीद की किताब होगी बैन, नरोत्तम मिश्रा ने सोनिया गांधी से मांगा जवाब

भोपाल जिलाध्यक्ष सुमित पचौरी को बेहोशी की हालत में बंसल अस्पताल में भर्ती किया गया. पचौरी की बिगड़ती हालत देखकर सभी घबरा गए. अस्पताल में खुद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जाकर उनके सेहत के बारे में जानकारी ली. मंत्री विश्वास सारंग, विधायक रामेश्वर शर्मा समेत कई भाजपा नेता उन्हें देखने के लिए अस्पताल पहुंचे.

गैंगरेप केस : पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति दोषी, MP-MLA कोर्ट ने सुनाया फैसला, इस दिन दोषियों को मिलेगी सजा

अब स्वस्थ हैं पचौरी
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर ने ट्वीट कर बताया कि भाजपा भोपाल नगराध्यक्ष सुमित पचौरी पूरी तरह स्वस्थ हैं. उन्हें शनिवार सुबह तक अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.

MP BIG BREAKING: हमीदिया अस्पताल में आगजनी से 4 बच्चों की मौत, CM शिवराज ने की पुष्टि, क्या लापरवाह प्रबंधन पर गिरेगी गाज ?

बता दें कि जनजातीय गौरव दिवस पर 15 नवंबर को भोपाल में महासम्मेलन का आयोजन किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में शिरकत करेंगे. इसके लिए तैयारियां अंतिम चरणों में है. इसी की तैयारियों का जायजा लेने सभी नेता पहुंचे थे, जहां वे हादसे का शिकार हो गए. फिलहाल वे स्वस्थ बताए जा रहे हैं.

https://youtu.be/c2AjPlX0lm8

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus