नई दिल्ली। दुनिया की सबसे प्रदूषित शहरों में आज दिल्ली शामिल है. यहां का हाल इतना बुरा है कि विश्व के सबसे पॉल्यूटेड सिटी में दिल्ली का पहला स्थान है. दिवाली के बाद से खराब हुई दिल्ली की हवा अब भी गंभीर श्रेणी में बनी हुई है. आंकड़े बताते हैं कि शुक्रवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI- Air Quality Index) 556 था, तो कोलकाता 177 एक्यूआई के साथ चौथे नंबर पर था. मुंबई छठे नंबर पर दर्ज किया गया. यहां का एक्यूआई 169 रहा. इस लिस्ट में मुंबई और कोलकाता भी शामिल हैं.

 

प्रदूषण बोर्ड ने घर से 2 दिनों तक बाहर नहीं निकलने की सलाह दी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने शुक्रवार को चेतावनी दी थी कि अगले 48 घंटों के लिए हवा की क्वॉलिटी गंभीर बनी हुई है. उसने दो दिनों तक अगर बहुत जरूरी नहीं हो, तो घर से बाहर निकलने के लिए मना किया है. CPCB ने कहा कि अभी वक्त है कि सभी आपातकालीन उपाय लागू किए जाएं, जिसमें स्कूलों को बंद करना, निजी कारों पर ‘ऑड-ईवन’ प्रतिबंध लगाना और सभी तरह के कंस्ट्रक्शन को रोकना शामिल है.

गैस चैंबर में तब्दील होती दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, यूपी समेत अन्य राज्यों में पराली जलाने की बढ़ी घटनाएं

 

CPCB के मुताबिक, दिल्ली की हवा में फेफड़ों को नुकसान पहुंचाने वाले PM2.5 (धूल के बेहद महीन कण) का स्तर आधी रात के करीब 300 का आंकड़ा पार कर गया. यह शाम 4 बजे 381 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर था. हवा के सुरक्षित होने के लिए PM2.5 का स्तर 60 माइक्रोग्राम प्रति क्यूबिक मीटर होना चाहिए. फिलहाल यह सुरक्षित सीमा से करीब 6 गुणा अधिक है.

आज शनिवार को दिल्ली का एक्यूआई 499

आज दिल्ली की हवा का औसत एक्यूआई 499 दर्ज किया गया, जो गंभीर श्रेणी में है. लाल किला और जामा मस्जिद समेत आसपास के इलाकों में जबरदस्त स्मॉग है. सीपीसीबी ने सलाह दी है कि अगर आप वापस घर पहुंचें, तो तुरंत चेहरे को दो बार साफ पानी और साबुन से साफ करें. इसके बाद गुनगुने पानी का ही सेवन करें. साथ ही सांस लेने में या फिर कोई भी स्वास्थ्य संबंधी कठिनाई होने पर तत्काल डॉक्टर को दिखाएं.

 

दुनिया के TOP TEN प्रदूषित शहर – 12 नवंबर का आंकड़ा

1. दिल्ली, भारत- AQI- 556

2. लाहौर, पाकिस्तान- AQI- 354

3. सोफिया, बुल्गारिया- AQI- 178

4. कोलकाता, भारत- AQI- 177

5. जाग्रेब, क्रोएशिया – AQI- 173

6. मुंबई, भारत – AQI- 169

7. बेलग्रेड, सर्बिया – AQI- 165

8. चेंगदू, चीन – AQI- 165

9. स्कोपिया, उत्तरी मैसेडोनिया – AQI- 164

10. क्राको, पोलैंड – AQI- 160

 

दिल्ली के टॉप पांच प्रदूषित इलाके

चांदनी चौक- AQI- 491
मंदिर मार्ग- AQI- 490
जनकुपरी- AQI- 489
आईटीओ- AQI- 488
पटपड़गंज- AQI- 485