नई दिल्ली। दिल्ली के बुराड़ी में ऑनलाइन माध्यम से एक व्यक्ति के खाते से पैसे निकालने के आरोप में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने ‘फोन पे’ के ई वॉलेट का इस्तेमाल कर करीब 50 हजार रुपये निकाले थे. दरअसल संदीप नामक व्यक्ति का फोन कहीं खो गया, जिसकी उन्होंने 3 नवंबर को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं दिल्ली पुलिस ने दो आरोपियों राहुल दास और पान की दुकान चलाने वाले संजय नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.
बीजेपी का बड़ा हमला- ‘नरेंद्र मोदी के PM बनने से पहले कांग्रेस के शासनकाल में भारत आंशिक रूप से एक मुस्लिम राष्ट्र था’
आरोपी राहुल दास को संदीप शर्मा का फोन मिला था, जिसका उसने किसी तरह से लॉक खोला और फोन का डाटा और अन्य बैंक गतिविधि चीजों को सक्रिय किया. दरअसल राहुल दास एक टेलीमार्केटिंग कंपनी में काम करता है, जिसे फोन से सम्बंधित चीजें पता हैं. इसके कारण उसने फोन के सभी पासवर्ड को रिसेट कर दिया था.
दिल्ली-NCR में खतरनाक स्तर पर प्रदूषण, खराब AQI के मद्देनजर केजरीवाल ने बुलाई आपात बैठक
दूसरी ओर जब पीड़ित संदीप ने दूसरा फोन खरीदा, तो उन्हें फोन पे अकाउंट ऐक्टिव मिला, जिसमें उन्होंने पाया कि करीब 50 हजार रुपये एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा निकाले गए हैं. जिसकी जानकारी उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस द्वारा साझा की गई जानकरी के अनुसार, आरोपी राहुल ने जब फोन को खोल लिया, तो पान की दुकान चलाने वाले संजय नाम के व्यक्ति को ऑनलाइन माध्यम से पैसे देकर कैश ले लिया.
बढ़े अधिकार क्षेत्र के विवाद पर BSF का जवाब, कानून रहेंगे वही, ड्रोन के खतरे से निपटने के लिए जरूरी था फैसला
आरोपी राहुल ने 6 से 7 ट्रांसैक्शन पान की दुकान चलाने वाले संजय को किए. जिस पर आरोपी संजय कमीशन लेता था, हालांकि बाद में आरोपी राहुल ने एक नया मोबाइल फोन भी खरीद लिया था. आरोपी के फोन पे के टॉप अप कराने से पुलिस को उसकी जानकारी मिल गई. दिल्ली पुलिस ने तुरंत उस फोन पे की जानकारी इकट्ठा की और यह भी पता किया कि यह पैसा किसको भेजा गया, जिसके बाद आरोपी की पहचान हो सकी. लोकेशन का पता कर दिल्ली पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं उनके पास से फोन बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें