रायपुर. ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के महासचिव भरत सिंह चौहान और मुख्यमंत्री से भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की. फेडरेशन ने छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी और इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट रायपुर फिर से शुरू कराने की मांग की है. वहीं प्लांट के प्रतिनिधि मंडल ने भिलाई के सेक्टर-9 अस्पताल परिसर में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ कराने की बात कही है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में ऑल इंडिया चेस फेडरेशन के महासचिव भरत सिंह चौहान ने छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने छत्तीसगढ़ चीफ मिनिस्टर ट्रॉफी, इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर चेस टूर्नामेंट रायपुर की स्पर्धा पुनः प्रारंभ कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. उन्होंने मुख्यमंत्री से यह आग्रह भी किया कि छत्तीसगढ़ के शतरंज खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए ट्राइबल क्षेत्र में शतरंज के प्रशिक्षण की व्यवस्था की जाए. इस अवसर पर छत्तीसगढ़ शतरंज संघ के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंघानिया, महासचिव विनोद राठी, अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी किरण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष प्रदीप दास, उपाध्यक्ष हेमचंद शेखर उपस्थित थे.

भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों ने की यह मांग

वहीं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से उनके निवास कार्यालय में भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की. उन्होंने भिलाई के सेक्टर 9 अस्पताल परिसर में धनवंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ कराने का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. इसके साथ ही साथ प्रतिनिधिमंडल ने भिलाई स्टील प्लांट के कर्मचारियों के लंबित एरियर भुगतान के लिए भी समुचित पहल का आग्रह मुख्यमंत्री से किया. मुख्यमंत्री बघेल ने प्रतिनिधिमंडल को इस संबंध में उचित पहल का आश्वासन दिया.

प्रतिनिधिमंडल में भिलाई स्टील प्लांट के दुर्गा प्रसाद साहू सीनियर तकनीशियन – ब्लास्ट फर्नेस, वेद प्रकाश सूर्यवंशी- सीनियर ऑपरेटर – एस पी 2, सुरेश चंद – वरिष्ठ खेल सहायक -एच आर डी, श्रीनाथ साहू -ऑपरेटर- प्लेट मिल, अरविंद सिंह- चार्जमेन- पावर प्लांट, धनंजय चतुर्वेदी- वरिष्ठ खेल सहायक- एस आर जी, वी. बी. शर्मा- चार्जमेन- सी आर एम, अंजनी राय, सीमाँचल बेहरा- सीनियर ऑपरेटर – आर एस एम, वीर सिंह राजपूत- टेक्नीशियन- टेलीकॉम शामिल थे.