कुमार इंदर,जबलपुर। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को खुला चैलेंज किया है. दिग्विजय सिंह ने कहा कि बीजेपी मुझसे अच्छा हिंदू ढूंढ कर दिखाएं. पिछले 40 साल से एकादशी का उपवास रख रहा हूं. हिंदू शब्द का किसी भी हिंदू ग्रंथ में उल्लेख नहीं है.

MP LIVE VIDEO: निरीक्षण के दौरान मंच से गिरकर बेहोश हुए बीजेपी नेता, CM शिवराज समेत कई नेता पहुंचे अस्पताल

दिग्विजय सिंह ने आज जबलपुर दौरे के दौरान बीजेपी पर बड़ा हमला करते हुए कहा कि बीजेपी सिर्फ हिंदुत्व के नाम पर दिखावा कर रही है. दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को चैलेंज करते हुए कहा कि यदि मुझसे कोई अच्छा हिंदू है, तो बीजेपी ढूंढ के दिखाए. यही नहीं दिग्विजय सिंह ने कहा कि मैं एकादशी का उपवास करता हूं. पिछले 40 साल से एकादशी का उपवास रख रहा हूं, लेकिन बीजेपी में कोई नहीं है, जो एकादशी का उपवास रखता है.

दिग्विजय सिंह ने की दोनों दलों की तुलना, कहा- बीजेपी की प्राथमिकता में हिन्दू, मुसलमान और पाकिस्तान है

दिग्विजय सिंह ने हिंदुत्व के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि बीजेपी हिंदू शब्द को सिर्फ और सिर्फ राजनीतिक इस्तेमाल के लिए उपयोग करती है. उसका असल हिदुत्व से कोई लेना देना नहीं है. यही नहीं दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि हिंदू शब्द का किसी भी हिंदू गिरफ्त में ग्रंथ में उल्लेख नहीं है.

एक के बाद एक छोड़े कई बयानों के तीर: दिग्विजय सिंह बोले- आदिवासियों का पैसा रैलियों पर हो रहा खर्च, CM शिवराज के गोमूत्र-गोबर वाले बयान पर भी किया पलटवार 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus