गाजीपुर. यूपी के गाजीपुर के युवाओं ने अपनी समस्या को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास पहुंचाने के लिए खून से पत्र लिखा है. बता दें कि पिछले कई सालों से गाजीपुर के छात्र जिला में एक विश्वविद्यालय स्थापना की मांग कर रहे हैं. इसके बावजूद सरकार कोई ठोस पहल नहीं कर रही है. मजबूर होकर छात्रों ने खून से चिठ्ठी लिखी है.
मुख्यमंत्री का ध्यान आकर्षित कराने के लिए गाजीपुर के युवा छात्रों ने खून से पत्र लिखकर सीएम को भेजा है. बताया जा रहा है कि गाजीपुर जनपद की भोगौलिक पृष्ठभूमि 75 फीसदी ग्रामीण है. यहां पर कम आय वर्ग के लोग रहते है. जिस कारण इस इलाके में उच्च शिक्षा का अभाव है. पूर्व छात्र संघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना के सभी मानक पूर्ण करने के बावजूद आज तक गाजीपुर जनपद में एक भी विश्वविद्यालय नहीं है. यहां के गरीब छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए दूसरे जिलों में जाना पड़ता है.
सरजू पांडेय पार्क में छात्रों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम खून से पत्र लिखा और विश्वविद्यालय स्थापना की मांग रखी. सीएम को संबोधित पत्र को जिलाधिकारी के माध्यम से भेजा गया है. छात्रों ने बताया कि विश्वविद्यालय स्थापना को लेकर वे कई वर्षों से लगातार पत्रक और धरना दे रहे हैं. कई बार इस मामले को ट्विटर पर ट्रेंड भी कराया गया. यूनिवर्सिटी स्थापना को लेकर कई बार सरकार का ध्यान गाजीपुर की तरफ खींचने का प्रयास किया है, पर कोई नतीजा नहीं निकला.