भोपाल। भाजपा के संस्थापक सदस्य एवं पूर्व सांसद स्व. कैलाश सारंग की प्रथम पुण्यतिथि और स्व. प्रसून सारंग की जयंती के अवसर पर रविवार को स्मृति संध्या का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत कई नेता शामिल हुए. इस दौरान आज सीएम शिवराज ने रविंद्र भवन में अब तक मुख्यमंत्री बने रहने का राज खोला है.

दरअसल, सीएम शिवराज को सुरेश सोनी के बाद बोलने का मौका मिला. इस पर सीएम शिवराज ने मंच से कहा कि सुदेश जी ने संपूर्ण उद्बोधन हमें दिया है. मैं नहीं सोचता हमें और बोलने की अब आवश्यकता है. मैं जानता हूं उद्बोधन के साथ स्मृति में कैलाश जी की भजन संध्या भी है. मैं यह सब जानता हूं. इसलिए तो मैं मुख्यमंत्री हूं अभी तक. इसलिए मैं लंबा नहीं बोलूंगा.

सीएम के कहने का आशय था कि वो सुरेश सोनी के पहले ही बोलते आए हैं, बाद में नहीं. इस कार्यक्रम में अध्यक्षता करने के नाते सीएम को सुरेश सोनी के बाद बोलने के लिए बुलाया गया तो सीएम ने कहा सुरेशजी के उद्बोधन के बाद कुछ बोलने को नहीं रह जाता. (सुरेशजी के बाद मुझे नहीं बोलना चाहिए) फिर ठहाका लगाते हुए कहा- ये सब मैं जानता हूं. इसलिए अब तक मुख्यमंत्री हूं.

read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus