रायपुर। प्रदेश में बढ़ती नशाखोरी परेशानी का सबब बनता जा रहा है. आलम यह है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का गुस्सा आईजी-एसपी बैठक में फूट पड़ा था. स्थिति पर लगाम कसने के लिए सरकार ने अशोक जुनेजा को नया डीजीपी नियुक्त किया है. लेकिन क्या नवनियुक्त डीजीपी जुनेजा मुख्यमंत्री के भरोसे को बरकरार रखते हुए नशे के कारोबार पर लगाम कसने में कामयाब हो पाएंगे. ‘गदर – आवाज छत्तीसगढ़ के’ में न्यूज़ 24 के सलाहकार संपादक संदीप अखिल ने इसी विषय पर अतिथियों से चर्चा की.