रायपुर. छत्तीसगढ़ का पड़ोसी राज्य झारखंड आज अपना 21वां राज्य स्थापना दिवस मना रहा है. आज ही के दिन 15 नवंबर 2000 को झारखंड राज्य की स्थापना हुई थी. आज ही के दिन बिहार से अलग होकर एक अलग राज्य के रूप में झारखंड अस्तित्व में आया था. इस मौके पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सभी झारखंड निवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. इसके साथ ही महान आदिवासी जननेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें नमन किया है.

बता दें कि आज ही के दिन भगवान बिरसा मुंडा की जयंती भी मनाई जाती है. झारखंड राज्य भारत के उत्तरपूर्वी भाग में स्थित है और इसे ‘जंगल ऑफ फॉरेस्ट’ या ‘बुशलैंड’ भी कहा जाता है. झारखंड राज्य में 24 जिले हैं.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने सभी झारखंड निवासियों ट्वीट कर बधाई दिया है. सीएम ने ट्वीट करते हुए लिखा – हमारे पड़ोसी झारखंड के राज्य स्थापना दिवस पर सभी झारखंड निवासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं. आज बिरसा मुंडा जी की भी जयंती है. कामना करता हूँ कि अनेक आंदोलनों और संघर्षों के बाद जिस संकल्प के साथ झारखंड का निर्माण हुआ था, वो जल्द साकार हों.

इसे भी पढ़ें – गदर – आवाज छत्तीसगढ़ के : छत्तीसगढ़ में बढ़ती नशाखोरी पर लगाम कस पाएंगे नए डीजीपी, देखिए वीडियो… 

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने महान आदिवासी जननेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती पर उन्हें याद किया है. ट्वीट करते हुए सीएम ने लिखा – महान आदिवासी जननेता और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बिरसा मुंडा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन. अमर सेनानी बिरसा मुण्डा जननायक थे. उन्होंने आदिवासी समुदाय को जल, जंगल, जमीन के बारे में जागरूक किया और उन्हें अपने हक की लड़ाई लड़ने की प्रेरणा दी.

इसे भी पढ़ें – भाटागांव टर्मिनल से बसों की आवाजाही शुरू, शहर में बसों के प्रवेश पर प्रतिबंध …

देश का 15वां सबसे बड़ा राज्य है झारखंड

झारखंड राज्य का कुल क्षेत्रफल लगभग 79 हजार 716 वर्ग किमी है, जो इसे क्षेत्रफल के आधार पर देश का 15वां सबसे बड़ा राज्य बनाता है. झारखंड के पर्यटक स्थल काफी आकर्षक हैं. जैसे- यहां के अद्भुत झरने, दर्शनीय पहाड़ियां, वन्यजीव अभयारण्य, दामोदर नदी पर पंचेत बांध और पवित्र स्थान (बैद्यनाथ धाम, पारसनाथ, रजरप्पा) आदि. बता दें कि झारखंड राज्य कोयला, लौह अयस्क, तांबा अयस्क, यूरेनियम, अभ्रक, बॉक्साइट, ग्रेनाइट, चूना पत्थर, चांदी और डोलोमाइट जैसे खनिज संसाधनों से समृद्ध है.