फिरोजपुर, पंजाब। पाकिस्तानी तस्करों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं. हालांकि बीएसएफ भी पूरी मुस्तैदी के साथ उनके नापाक इरादों को नाकामयाब करने में लगी हुई है. आज सोमवार तड़के BSF ने नशे की खेप को फिरोजपुर सेक्टर से जब्त किया है.

दिल्ली: 8 दिनों तक बॉयफ्रेंड ने दोस्तों के साथ मिलकर लड़की से गैंगरेप

 

जानकारी के अनुसार, बीओपी पछारियां की टीम गश्त पर थी. गश्त के दौरान जवानों को BP 180 3-4 के बीच कुछ संदिग्ध सामान दिखाई दिया. तलाशी के दौरान जवानों ने लंबी पाइन नुमा पैकिंग के 8 पैकेट जब्त कर लिए. जांच में पाया गया कि ये जब्त चीज हेरोइन है. जवानों ने अधिकारियों को इसकी सूचना दी. हेरोइन के इन पैकेट्स का वजन 8 किलो है. तस्करों ने इन्हें ट्रैक के करीब धान के खेतों में फेंका था, जिसे किसी भारतीय तस्कर को ही उठाना था.

 

अबोहर से भी मिली थी खेप

बता दें कि BSF ने 9 दिन पहले ही अबोहर सेक्टर से 11 किलोग्राम हेरोइन को जब्त किया था. आरोपियों ने 22 पैकेटों में इसे बंद करके धान के खेतों में ही छिपाया था. बॉर्डर पर धान की खड़ी फसल का पाकिस्तानी तस्कर फायदा उठा रहे हैं. विशेषज्ञों का कहना है कि धान की फसल 4 फीट तक हो जाने के बाद तस्कर छिप कर हेरोइन की तस्करी का प्रयास करते हैं.