भोपाल। मध्य प्रदेश में संघ को लेकर सियासत गरमा गई है. पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के RSS वाले बयान पर मंत्री भूपेंद्र सिंह ने पलटवार किया है. भूपेंद्र सिंह ने कहा कि संघ के त्याग के सामने दिग्विजय सिंह बहुत छोटे हैं. संघ को दिग्विजय सिंह से प्रमाण पत्र लेने की जरूरत नहीं है. संघ के त्याग और परिश्रम को वो सपने में भी नहीं सोच सकते.

पूर्व CM दिग्विजय का RSS पर वार: कहा- ‘हिंदुत्व’ विचारधारा पर नफ़रत और हिंसा फैलाने वालों का कब्जा, अब हो चुके हैं कमाउ पूत 

इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा था कि RSS सेवा उन्मुखी संघटन के बजाय सत्ता भोगी संघटन हो चुका है. उनकी “हिंदुत्व” विचारधारा पर नफ़रत और हिंसा फैलाने वालों का क़ब्ज़ा हो चुका है. वे ही उनके लिए अब कमाउ पूत हो चुके हैं.

इसके अलावा दिग्विजय सिंह ने दो और ट्वीट किए हैं. जिसमें लिखा है कि मैंने भोपाल के बजरंग दल अध्यक्ष के अपराधिक चेहरे को उजागर किया था, अब मंडला कटनी आदि के प्रमाण भी मेरे पास आ रहे हैं. उनके भी प्रमाण सहित चेहरे उजागर करूँगा.

उन्होंने आगे लिखा था कि मंडला में तो खुल कर बजरंग दल के लोग स्मेक जुआ सट्टा शराब की तस्करी में संलग्न हैं. हथियारों के साथ सोशल मीडिया पर पोस्ट डाल रहे हैं. पुलिस ना केवल संरक्षण दे रही है, बल्कि कमाई में हिस्सेदार भी हो गई है. बता दें कि दिग्विजय सिंह सोमवार को जबलपुर जिले के दौरे पर थे.

दिग्विजय सिंह ने CM शिवराज को बताया मामू: कहा- MP के लोगों को लूटने का काम कर रही मामू गैंग, मोदी को बदनाम करने की है साजिश

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus