अनिल सक्सेना, रायसेन। रायसेन जिले के देवरी थाना देवरी के अंतर्गत सोमवार रात 9 बजे ग्राम मोड़ पाप्लाई के पास भीषण सड़क हादसा हो गया। दो ट्रकों की आमने सामने की टक्कर दोनों ट्रक ड्राइवरों मौके पर मौत हो गई। वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों ट्रकों के सामने से परछक्के उड़ गए। थाना देवरी से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रक टक्कर के बाद आपस में एक दूसरे में घुसे हुए थे।क्रेन की मदद से कटर से काटकर मृतक ड्राइवरों का शव और घायल को निकाला गया।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग की निर्माण एजेंसी बंसल कंट्रक्शन ने किसी भी प्रकार के निशान एवं चौराहे नहीं बनाने के कारण आए दिन हादसे होते रहते हैं। इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को दे दी गई है। फिर भी कोई इस पर ध्यान नहीं दे रहा। बंसल कंपनी द्वारा मदनपुर से बरेली तक बीच-बीच में ऐसे कई पुलों का निर्माण हुआ है, जहां एक तरफ पुराने पुल की रिपेयरिंग कर दी गई है। जबकि पुराने बड़े एवं छोटे बलों को गिरा कर नए पुल का निर्माण होना चाहिए था। एक तरफ से नया पुल बना दिया गया। दूसरी तरफ से पुराने पुलों की रिपेयरिंग कर दी गई है। राजनीति के चलते निर्माण कंपनी पर कोई कार्रवाई नहीं हो पा रही है।