चंडीगढ़। मोदी सरकार ने 17 नवंबर से करतारपुर कॉरिडोर खोलने की घोषणा कर दी. गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व से दो दिन पहले करतारपुर कॉरिडोर खोलने की घोषणा का असर अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा में देखने को जरूर मिलेगा. 17 नवंबर से करतारपुर जाने के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को ट्वीट करके इसकी जानकारी दी. गुरु नानक देव का प्रकाश पर्व 19 नवंबर को है. पहले जत्थे में 250 श्रद्धालु पाकिस्तान जाएंगे.

बीजेपी का बड़ा हमला- ‘नरेंद्र मोदी के PM बनने से पहले कांग्रेस के शासनकाल में भारत आंशिक रूप से एक मुस्लिम राष्ट्र था’

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया, “देश 19 नवंबर को गुरु नानक देव का प्रकाश उत्सव मनाने के लिए पूरी तरह तैयार है. मुझे विश्वास है कि प्रधानमंत्री @NarendraModi की सरकार के करतारपुर साहिब कॉरिडोर को फिर से खोलने के फैसले से पूरे देश में आनंद और उत्साह को और बढ़ावा मिलेगा.” पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को गुरु नानक देव की जयंती से पहले करतारपुर कॉरिडोर को फिर से खोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि गलियारे को फिर से खोलना गुरु नानक के लाखों अनुयायियों की लंबे समय से लंबित मांग थी, क्योंकि इसे पिछले साल कोविड -19 महामारी के प्रकोप के कारण बंद कर दिया गया था. गुरुपरब समारोह से दो दिन पहले बुधवार को कॉरिडोर फिर से खुल जाएगा.
अमरिंदर सिंह ने यहां एक बयान में कहा कि “गलियारा खोलने के लिए अब से बेहतर अवसर नहीं हो सकता था, क्योंकि हजारों भक्तों को गुरुपरब के दिन ही पवित्र मंदिर में दर्शन करने का मौका मिलेगा.”

 

कोरोना गाइडलान का पालन जरूरी

तकरीबन 20 महीनों के बाद करतारपुर कॉरिडोर खुल रहा है. वहां जाने के लिए कोरोना गाइडलाइंस का पालन करना जरूरी होगा. इसके लिए कोविड वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के अलावा 72 घंटे से कम समय की RT-PCR टेस्ट की रिपोर्ट भी देनी होगी. करतारपुर साहिब की वीजा फ्री यात्रा के लिए भारत का कोई भी 13 से 75 साल का नागरिक या अप्रवासी भारतीय यात्रा पर जा सकता है. इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा. पंजीकरण के बाद नोटिफिकेशन मिलेगा और यात्रा के लिए 20 डॉलर यानी करीब 1400 रुपए फीस देनी होगी. नई घोषणा के बाद अभी तक कोई नई गाइडलाइन नहीं आई है.

 

10 दिन पहले करना होगा आवेदन

इस वीजा फ्री यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को कम से कम 10 दिन पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन में पुलिस केस या मुकदमे की जानकारी भी देनी होगी. ऑनलाइन आवेदन के बाद विदेश मंत्रालय फाइल को उस थाने में वैरिफिकेशन के लिए भेजेगा, जिस थाना क्षेत्र में आवेदक रहता है. आवेदन में किसी तरह की जानकारी छिपाई गई या गलत भरी होगी, तो पुलिस की संस्तुति पर आवेदन निरस्त हो जाएगा. पुलिस वैरिफिकेशन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय से करतारपुर साहिब की यात्रा संबंधी मंजूरी मिलेगी.