हेमंत शर्मा, इंदौर। मध्यप्रदेश की आईटी सिटी इंदौर में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश हुआ है। इंदौर की लसूड़िया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो युवतियों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। एक युवती हरियाणा तो दुसरी एमपी की रहने वाली है। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त की है। पूरा खेल  वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन होता था। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। 

दरअसल लसूड़िया थाना पुलिस को अनैतिक गतिविधि के संचालन की शिकायत मिल रही थी। हालांकि पुलिस पूर्व में इस गिरोह का भंडाफोड़ करने के लिए जल बिछा चुकी थी, लेकिन अक्सर वह खाली हाथ लौट रही थी। गिरोह की सरगना युवती बेहद मास्टर माइंड थी, युवती ने एक वेबसाइट तैयार करवाई थी। इस वेबसाइट पर सर्च करते ही ऑनलाइन युवती से मीटिंग तय होती थी। फिर यही पर स्थान का चयन कर लिया जाता था। इसके बाद सरगना ग्राहक के बताये हुए स्थान पर युवती को भेज देती थी। इस वजह से पुलिस को भी ग्राहक और गिरोह में शामिल युवतियों को गिरफ्तार करना चुनौती बना हुआ था।

पुलिस ने भी तकनीकी का इस्तेमाल किया और जाल बिछाकर इलाके से ही सात लोगो को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक उज्जैन, राजस्थान, और इंदौर के रहने वाले हैं। जानकारी है कि हरियाणा की युवती कुछ समय पूर्व ही इंदौर आई थी। गिरोह के सम्पर्क में थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर मौके से कई आपत्तिजनक सामग्री सहित मोबाइल, नगदी और अन्य चीजे बरामद की है। शुरुआती पूछताछ में आरोपियों ने कई राज खोले हैं। इससे साबित हो रहा है कि इस गिरोह से कई बड़े लोग जुड़े हैं। पुलिस जल्द ही उनसे भी पूछताछ कर सकती है।

संचालिका ने खुद की डिजाइन करवाई थी  वेबसाइट

इंदौर एसपी आशुतोष बागरी ने कहा कि सेक्स रैकेट में लसूड़िया पुलिस ने पांच युवक समेत दो युवितयों को गिरफ्तार किया है। इन सभी को देह व्यापार के अड्डे से हिरासत में लेकर मौके से आपत्तिजनक सामग्री जब्त किया गया है। गिरोह के सरगना ने देह व्यापार संचालित करने की नियत से एक वेबसाइट डिजायन करवाई थी। उसी के माध्यम से ग्राहक और युवतियों का सम्पर्क होता था।