नई दिल्ली। विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता में दिल्ली विधानसभा की शांति एवं सद्भाव समिति द्वारा फेसबुक इंडिया को जारी किए गए समन पर फेसबुक इंडिया के पब्लिक पॉलिसी (सार्वजनिक नीति) डायरेक्टर शिवनाथ ठुकराल और लीगल डायरेक्टर (कानूनी निदेशक) जीवी आनंद भूषण 18 नवंबर को समिति के समक्ष पेश होंगे. समिति द्वारा फेसबुक इंडिया को समन जारी किया गया था कि हिंसा और वैमनस्य को भड़काने वाले झूठे, भड़काऊ और दुर्भावनापूर्ण संदेशों फैलने से रोकने में सोशल मीडिया की महत्वपूर्ण भूमिका पर अपना पक्ष रखें. समिति के कामकाज में अत्यधिक पारदर्शिता बनाए रखने और अधिक सार्वजनिक पहुंच के लिए इस कार्यवाही का सीधा प्रसारण किया जाएगा.

भारत में यूरोपीय संघ के राजदूत ने सीएम अरविंद केजरीवाल से की मुलाकात, कोविड-19 और प्रदूषण को लेकर हुई चर्चा

विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता वाली समिति की बैठक 18 नवंबर 2021 को दिल्ली विधानसभा में दोपहर 12.30 बजे से होगी, ताकि तत्काल आगे की कार्रवाई शुरू की जा सके. गुरुवार को समिति की कार्यवाही को भी लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. विधायक राघव चड्ढा की अध्यक्षता में समिति ने अब तक 7 बहुत महत्वपूर्ण गवाहों की जांच की है, जिसमें प्रख्यात पत्रकार और लेखक परंजॉय गुहा ठाकुरता, डिजिटल राइट्स एक्टिविस्ट निखिल पाहवा, वरिष्ठ पत्रकार अवेश तिवारी, प्रख्यात स्वतंत्र और खोजी पत्रकार कुणाल पुरोहित, न्यूजक्लिक के संपादक प्रबीर पुरकायस्थ, ऑल्ट न्यूज के सह संस्थापक प्रतीक सिन्हा और फेसबुक इंक के पूर्व कर्मचारी मार्क एस लक्की शामिल हैं.

पंजाब: टिकरी बॉर्डर पर किसान की मौत, मानसा के रहने वाले महिंदर सिंह ने ली आखिरी सांस

उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में पिछले साल हुई हिंसा के संबंध में शांति और सद्भाव समिति द्वारा जारी समन पर दिल्ली विधानसभा से और समय मांगने के बाद फेसबुक इंडिया मंगलवार को अपने दो वरिष्ठ प्रतिनिधियों को समिति के सामने 18 नवंबर को भेजने के लिए सहमत हो गया. फेसबुक इंडिया ने एक पत्र में कहा कि “दिल्ली विधानसभा की शांति और सद्भाव समिति के सामने पेश होने का अवसर देने के लिए हम फिर से धन्यवाद देते हैं. भाईचारा, शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के माध्यम से समग्र सामाजिक-आर्थिक विकास को मजबूत करने के लिए फेसबुक धार्मिक समुदायों, भाषाई समुदायों और सामाजिक समूहों के बीच सद्भाव में सुधार करने के लिए समिति के उद्देश्य को साझा करता है.”

Delhi Liquar News: शराब के शौकीनों को झटका, सरकारी दुकानों पर लगा ताला

 

शिवनाथ ठुकराल और जीबी आनंद भूषण गुरुवार को फेसबुक इंडिया की ओर से समिति के समक्ष पेश होंगे. शांति और सद्भाव पर समिति ने उत्तरी-पूर्वी दिल्ली हिंसा पर गवाही देने के लिए सोशल मीडिया दिग्गज के वरिष्ठ प्रतिनिधियों को 2 नवंबर को तलब किया था. फेसबुक इंडिया ने तैयारी के लिए और 14 दिनों का समय मांगा था. टीम ने समिति से उन प्रश्नों को साझा करने का भी अनुरोध किया था, जो उनसे पूछा जाना है. समिति का गठन फरवरी 2020 में उत्तरी-पूर्वी दिल्ली में हुई हिंसा के बाद किया गया था. उस समय सीएए (नागरिकता संशोधन अधिनियम) और सीएए समर्थक प्रदर्शनकारियों के बीच झड़पों ने हिंसक रूप ले लिया था. उन्हीं दिनों तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारत की पहली यात्रा की थी. दंगों में 50 से ज्यादा लोग मारे गए थे. उस समय कई पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे. मुख्य रूप से फेसबुक पर, जिसने आग में घी डालने का काम किया था.