चंडीगढ़। पाकिस्तान में स्थित सिखों के सबसे पूज्यनीय तीर्थस्थलों तक जाने के लिए करतारपुर साहिब कॉरिडोर को आज यानी 17 नवंबर से एक बार फिर से खोला जा रहा है. साल 2019 में इस कॉरीडोर का उद्घाटन हुआ था, लेकिन अब इस यात्रा को करने के लिए श्रद्धालुओं को कुछ नियमों का पालन करना होगा, मसलन सिर्फ वही लोग पाकिस्तान जा सकते हैं, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है. इसका मतलब यह भी है कि सभी श्रद्धालुओं को अपने साथ निगेटिव आरटी-पीसीआर रिपोर्ट और कोविड टीकाकरण सर्टिफिकेट रखना होगा.
पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता की नियुक्ति के खिलाफ याचिका खारिज
18 नवंबर को सीएम चन्नी जाएंगे करतारपुर साहिब
करतारपुर कॉरिडोर खुलने के बाद पंजाब सरकार की पाकिस्तान यात्रा कल से शुरू होगी. कल यानी 18 नवंबर को पहले दिन CM चरणजीत सिंह चन्नी करतारपुर जाएंगे. उनके साथ 10 मंत्री और कुछ विधायक भी होंगे. 19 नवंबर को पंजाब सरकार के 6 मंत्री बाकी कांग्रेस विधायकों को लेकर श्री करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए जाएंगे. पंजाब कांग्रेस चीफ नवजोत सिंह सिद्धू के भी पाकिस्तान जाने की संभावना है. सिद्धू ने कहा कि वह एक श्रद्धालु के तौर पर रजिस्ट्रेशन करेंगे, मंजूरी मिली तो वहां दर्शन करने जरूर जाएंगे.
17 नवंबर से खुलेगा करतारपुर कॉरिडोर, पहले जत्थे में पाकिस्तान जाएंगे 250 लोग, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मोदी-शाह को दिया धन्यवाद
2019 में कैप्टन अमरिंदर सिंह भी जा चुके हैं श्री करतारपुर साहिब
पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह भी करतारपुर कॉरिडोर के रास्ते पाकिस्तान में श्री करतारपुर साहिब गुरूद्वारा जा चुके हैं. 9 नवंबर 2019 को यह कॉरिडोर पहली बार खोला गया था. कैप्टन 27 नवंबर को 2019 को वहां गए थे.
क्रेडिट लेने की होड़
करतारपुर कॉरिडोर को दोबारा खुलवाने को लेकर पंजाब में हर कोई खुद को क्रेडिट देने में लगा है. पंजाब भाजपा नेता इसे अपनी कोशिश बता रहे हैं. वहीं, सीएम चन्नी ने कहा कि उन्होंने पीएम और गृह मंत्री से मुलाकात के साथ लेटर भी लिखा था. सुखबीर बादल ने कहा कि वे भी लगातार पत्र लिखकर ये मांग कर रहे थे. कैप्टन अमरिंदर सिंह भी ट्वीट के जरिए यह मांग उठाते रहे हैं.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें