सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर पंचायत अनुकंपा शिक्षक संघ भटकने को मजबूर हैं. दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने समय सीमा पर कमेटी की रिपोर्ट नहीं आने पर आक्रोश जताते हुए कैबिनेट में निर्णय नहीं होने पर फिर से अनशन में जाने की चेतावनी दी है.

पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के प्रदेशाध्यक्ष माधुरी मिरगे ने बताया कि 58 दिन अनिश्चितकालीन हड़ताल भूख हड़ताल करने के बाद मुख्यमंत्री के आदेशानुसार हमारी माँगों को लेकर तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई थी. कमेटी को एक माह के भीतर सेवा सार्थक बनाकर रिपोर्ट सौंपने के लिए समय दिया गया था. लेकिन समय सीमा खत्म होने के बाद भी रिपोर्ट जारी नहीं किया गया है. माधुरी ने बताया कि इस विषय पर हम कमेटी के सदस्यों से कई बार मुलाक़ात की है, लेकिन सकारात्मक रवैया देखने को नहीं मिला है.

इसे भी पढ़ें : टी20 सीरीज : न्यूजीलैंड और भारत के बीच आज होगा मुकाबला, नए कोच और नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरेगी भारतीय टीम… 

पंचायत शिक्षक अनुकंपा संघ के बैनर तले प्रदेशभर के लगभग 800 विधवा महिलाएं अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर बूढ़ा तालाब धरना स्थल 58 दिन तक धरना-प्रदर्शन किया था. हमें आश्वासन देकर धरना ख़त्म कराया गया था, लेकिन अब हम कैबिनेट बैठक का इंतज़ार करेंगे. उसके बाद भी अगर हमारी मांग नहीं मानी गई तो फिर से हम रायपुर में प्रदेश भर की विधवा महिलाएं अपनी मांगों को लेकर अनशन पर बैठ जाएंगे.

Read more : CM Baghel’s Father’s Health Deteriorated; Referred To Raipur