महाराजगंज. उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के थाना कोल्हुई के लोटन रोड पर बुधवार को सुबह दो स्कूली बच्चे के अपहरण के मामले में नया मोड़ आया है. बच्चों की मां कोल्हुई थाने पहुंची. एसपी प्रदीप गुप्ता घटना को लेकर पीड़ित परिजनों से जानकारी ले रहे हैं.

एसपी प्रदीप गुप्ता ने बताया कि उसके तलाकशुदा तोहर ने ही अपने लोगों के साथ मिलकर बच्चों का अपहरण किया है. एसपी प्रदीप गुप्ता के निर्देशों पर महाराज नगर सिद्धार्थनगर पुलिस अपहरण करने वाले कि तेजी से तलाश में जुट गई है. अपह्रत किए गए दो मासूम बच्चों का नाम सीकरा और अहमद है अपह्रत किए गए सिकरा और अहमद की मां तरन्नुम अहमद अवासी ने बताया कि वह पहले अपने शौहर शउद अहमद के साथ रहती थी तो शउद अहमद से उसका तलाक हो चुका है. तरन्नुम अहमद आवासी का कहना है कि तलाक के बाद वह अपने बच्चों के साथ महाराजगंज अपने मायके में शिफ्ट हो गई उसके पहले शौहर उससे बच्चे की मांग करता रहा. उसने बच्चों समेत उसके कभी भी गुजारा भत्ता तक नहीं दिया. बुधवार को कार सवार शउद अहमद और अपने हथियारबंद दोस्तों के साथ उसके दोनों बच्चों का अपहरण किया. इस मामले में पीड़ित महिला ने एसपी प्रदीप गुप्ता से उपरोक्त कहानी बताई.

पुलिस को दी गई जानकारी में पीड़ित महिला ने कहा कि शउद अहमद और उसके हथियारबंद दोस्त उसके बच्चों को लेकर सिद्धार्थनगर की तरफ भागे हैं पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर पुलिस टीम अलर्ट हो गई है. सिद्धार्थनगर एसपी को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस अपराधियों की तलाश में जुटी हुई है. यह घटना कोल्हुई लोटन रोड पर चंदनपुर गांव के पास की है. जहां स्कूल जा रहे बच्चों का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर दिया यह घटना बुधवार सुबह 9 बजे की आस पास की है. बताया जाता है कि बच्चा मदर मरियम स्कूल जा रहा था, तभी कुछ अज्ञात बदमाश कार में आए और बच्चे वाली गाड़ी को ओवरटेक करके रोक लिया. बताया जाता है कि हथियार दिखाकर दोनों बच्चों तथा गाड़ी के ड्राइवर को बदमाशों ने अपनी गाड़ी में बैठा है और फरार हो गए.