कासगंज. मृतक अल्ताफ के पिता चांद मियां ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है. उन्होंने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है. पिता ने चेतावनी दी है कि यदि सीबीआई जांच नहीं हुई तो वे भूख हड़ताल करेंगे.

चांद मियां ने मुख्यमंत्री को भेजे पत्र में कहा है कि वे गांव अहरौली के नगला सैय्यद के रहने वाले हैं. 9 नवंबर को पुलिस हिरासत में उनके बेटे अल्ताफ की हत्या कर दी गई. मौत के डेढ़ घंटे बाद एफआईआर दर्ज हुई. पुलिस ने मेरे बेटे के खिलाफ फर्जी मुकदमा लिखा. अल्ताफ के पिता ने लिखा है कि परिवार चाहता है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई हो.

मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए और दिल्ली के एम्स अस्पताल के चिकित्सक द्वारा मेरे बच्चे के शव का फिर से पोस्टमार्टम कराया जाए. अल्ताफ के पिता ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी यह मांग पूरी न हुई तो वे भूख हड़ताल करने पर मजबूर होंगे. बता दें कि पुलिस ने नाबालिग किशोरी को अगवा करने के आरोप में अल्ताफ को गिरफ्तार किया था. हिरासत में उसकी मौत हो गई थी. पुलिस ने इसे आत्महत्या बताया था.