सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर। एक तरफ राज्य सरकार स्कूलों को सौ प्रतिशत खोलने की तैयारी कर रही है, वहीं दूसरी ओर राजधानी से सटे इलाके में स्थित स्कूल में कोरोना ने दस्तक दे दी है. छात्रा के कोरोना पॉज़िटिव पाए जाने पर पालकों में हड़कंप मचा हुआ है. आनन-फानन में जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल को तीन दिन के बंद रखने का निर्देश दिया है.

जानकारी के अनुसार, आडवानी हायर सेकेंडरी स्कूल बीरगांव के विद्यार्थी कोरोना संक्रमित मिलने की सूचना मिलते ही पालकों में हड़कंप मच गया है पालक स्कूल बंद कराने की माँग कर रहे हैं, लेकिन स्कूल प्रबंधन स्कूल बंद करने के लिए तैयार नहीं थे. जिला शिक्षा अधिकारी एएन बंजारा ने बताया कि सूचना मिलते ही तत्काल स्कूल को तीन दिन के लिए बंद करने के निर्देश दिया गया है, साथ ही अन्य बच्चों की करोना टेस्ट कराने के लिए दिशा-निर्देश दिया गया है.

बताया गया कि कोरोना संक्रमित बच्ची अपने परिजनों के साथ बूढ़ा तालाब गार्डन घूमने आयी थी, और वहीं कोरोना टेस्ट कराने पर पॉजिटिव मिली है. इसके साथ ही परिजनों ने बताया कि संक्रमित बच्ची पिछले 3 दिनों से स्कूल नहीं जा रही थी.