रायपुर. संसदीय सचिव और विधायक विकास उपाध्याय अपने विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाले प्राचीन धार्मिक स्थल महादेव घाट के खारून नदी पर हर वर्ष की भाँति कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान करने तैयारियों का जायजा लेने कलेक्टर और निगम आयुक्त के साथ कार्यक्रम स्थल में घंटों तक जायजा लिया. विधायक विकास उपाध्याय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के 19 तारीख की सुबह 4ः00 बजे आगमन को लेकर आयोजन में किसी तरह की कमी न हो, इसे लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर पुन्नी मेला के आयोजन को लेकर भी प्रशासन ने छूट दे दी है, जहाँ 600 वर्षों से चले आ रहे इस परंपरा का इस वर्ष फिर से नजारा देखने को मिलेगा.

विधायक विकास उपाध्याय आज कार्तिक पूर्णिमा पर 19 तारीख को सुबह 4ः00 बजे हर वर्ष की भाँति इस बार भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महादेव घाट के खारून नदी पर स्नान करने को लेकर तैयारियों को अन्तिम रूप देने मातहत अधिकारियों के साथ घंटों तक महादेव घाट में जाकर एक-एक तैयारियों की जायजा लिया. इस दौरान रायपुर कलेक्टर सौरभ कुमार और निगम आयुक्त प्रभात मलिक सहित सभी जोन के आयुक्त उपस्थित रहे. विधायक विकास उपाध्याय इस दौरान मुख्यमंत्री के लिए निर्मित मंच सहित कलाकारों द्वारा जिस मंच से कार्यक्रम संचालित होगा उन सभी का बारीकी से जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए.

विधायक विकास उपाध्याय द्वारा आयोजित कार्तिक पूर्णिमा पर भव्य आयोजन हर वर्ष किया जा रहा है. इस बार भी 18 तारीख को रात 8ः00 बजे से लेकर रातभर विभिन्न सांस्कृतिक आयोजन महादेव घाट पर आयोजित होंगे एवं सुबह 4ः00 बजे खारून नदी पर पूर्णिमा काल के दौरान स्नान किया जाएगा. इस आयोजन में हर बार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हर हाल में सम्मिलित होते आ रहे हैं और वे डूबकी लगाकर प्राचीन कार्तिक पूर्णिमा के इस स्नान को छत्तीसगढ़ की संस्कृति में बनाए रखने अपना अहम योगदान देते रहे हैं. विधायक विकास उपाध्याय कार्तिक पूर्णिमा के इस कार्यक्रम को धार्मिक भावना से ओत-प्रोत होकर वृहद् स्तर में आयोजन कर लोगों को धार्मिक भावना से जोड़ने लगे रहते हैं, जहाँ रात भर हजारों की संख्या में लोग रात्रि जागरण कर इसका लुप्त उठाते हैं.

कल रात मुख्यमंत्री के आगमन तक आयोजित होगा संगीत का रंगारंग कार्यक्रम

कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के पूर्व कल रात 8ः00 बजे से महादेव घाट पर ही सांस्कृतिक और गायन का कार्यक्रम रातभर चलेगा. इस आयोजन को लेकर विशेष तैयारी की गई है. जहाँ हजारों की संख्या में लोग रात्रिकालीन जागरण कर इसका लुप्त उठाएंगे. छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध गायक दिलीप षड़ंगी के साथ छाया चन्द्राकर, अल्का चन्द्राकर, कविता वासनिक, विवेक शर्मा, मनमोहन ठाकुर, आरू साहू, प्रशांत ठाकर और सागर षड़ंगी अपनी प्रस्तुती देंगे. इस रंगारंग कार्यक्रम का संचालन अपनी आवाज से जादू बिखेरने वाले विजय मिश्रा समा बांधकर लोगों को धार्मिक माहौल में ले जाएंगे.

वहीं, इस बारे में बात करते हुए विकास उपाध्याय ने कहा कि कार्तिक पूर्णिमा में दान का विशेष महत्व है, इसलिए छत्तीसगढ़ के लोग इस दिन श्वेत वस्तुएँ दान कर पूर्णिमा के दिन सूर्योदय के पहले स्नान करने परंपरा को जीवित रखे हुए हैं. छत्तीसगढ़ राज्य में पूरे उत्साह, उमंग और अनंत ऊर्जा के साथ महादेव घाट में पुन्नी मेला का आयोजन किए जाते रहा है. गत्वर्ष कोविड-19 की वजह से आम जनता इस मेले से वंचित हो गई थी, परन्तु इस बार 600 वर्षों से चले आ रहे पुन्नी मेला का आयोजन उसी उत्साह के साथ लगने जा रहा है. विधायक विकास उपाध्याय ने संभावना व्यक्त की है कि हजारों की संख्या में लोग शहर और गांव से आकर इसमें सम्मिलित होंगे, जिसके लिए उचित व्यवस्था व सुरक्षा के इंतजाम किए जाने के निर्देश शासन को दिए हैं.