मनीष मारू, आगर मालवा। आगर जिला न्यायालय (Agar District Court) में पति-पत्नी के बीच चल रहे घरेलू विवाद के प्रकरण में राजीनामा ना होने से दुखी पति ने कोर्ट परिसर में ही जहरीला पदार्थ खा लिया। गंभीर हालत में युवक को जिला अस्पताल आगर में इलाज के लिए लाया गया।

इसे भी पढ़ेः CM Bhupesh Baghel targeted on BJP: बांदा पहुंचे छग सीएम बोले- ‘हिंदुत्व’ शब्द सावरकर की सोच, कांग्रेस की पारंपरिक विचारधारा, कंगना रनौत को बंधुआ मजदूर कहा 

दरअसल 30 वर्षीय युवक प्रह्लाद सिंह पिता कालू सिंह निवासी जहांगीरपुरा का विवाह ढाबला पिपलोन में हुआ था। दोनों के बीच पारिवारिक विवाद का मामला आगर की न्यायालय में चल रहा है। बुधवार को उसी की सुनवाई थी। यहां इस मामले में उसके द्वारा ससुराल पक्ष के सामने राजीनामे की पेशकश की गई लेकिन पत्नी और ससुराल वालों ने राजीनामा नहीं किया। इससे दुखी होकर उसके द्वारा खुदकुशी करने के लिए जहरीला पदार्थ खा लिया। युवक को डायल 100 से तत्काल आगर जिला अस्पताल (Agar District Hospital) में इलाज के लिए लाया गया, कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।