शब्बीर अहमद, भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पांच दिन में दूसरी बार मध्यप्रदेश के दौरे पर आ रहे हैं। हालांकि इस बार पीएम सिर्फ 10 से 15 मिनट मध्यप्रदेश में रुकेंगे। उसके बाद उत्तर प्रदेश के झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे।पीएम मोदी (PM Modi) 19 नवंबर को अल्प प्रवास पर खजुराहो आएंगे। वहां बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा (BJP state president BD Sharma) पीएम मोदी की आगवानी करेंगे।
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ट्रांजिट विजिट के लिए 19 नवंबर को खजुराहो पहुंचेंगे। पीएम 10 से 15 मिनट ही रुकेंगे और फिर वह यूपी के झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम वहां एंटी-टैंक गाइडेट मिसाइल के पहले प्रोजेक्ट की आधारशिला रखेंगे और अटल एकता पार्क का लोकापर्ण भी करेंगे। पीएम खजुराहो एयरपोर्ट से सीधे झांसी के लिए रवाना हो जाएंगे। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विमान से खजुराहो पहुंचेंगे।
बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को राजधानी भोपाल में आयोजित जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम (Tribal Pride Day Program) में शामिल हुए थे। जहां पीएम ने जनजाती समुदाय के लिए बड़ी घोषणाएं की थी। वहीं रानी कमलापति रेलवे स्टेशन का उद्घाटन भी किया था।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक