रायपुर.ग्रामोद्योग संचालनालय (रेशम प्रभाग) छत्तीसगढ़ शासन के अंतर्गत फिल्डमेन के 15 पद, फील्ड आफीसर के 08 पद, कनिष्ठ रेशम निरीक्षक के 15 पद और फील्ड इन्वेस्टीगेटर के 3 रिक्त पदों की सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ व्यापम द्वारा आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 जनवरी निर्धारित की गई है।
विभागीय अधिकारियों ने बताया कि आनलाइन आवेदन करने की विधि, परीक्षा शुल्क, भुगतान की विधि, भर्ती नियम, विभाग द्वारा जारी विज्ञापन, पाठक्रम आदि का अवलोकन व्यापक की वेबसाइट cgvyapam.choice.gov.in पर किया जा सकता है। विभागीय अधिकारियों ने यह भी बताया कि फील्डमेन पद के लिए दिनांक 25 फरवरी 2018 को दोपहर 3 बजे से शाम 5.15 तक अंबिकापुर, बिलासपुर, दुर्ग, जगदलपुर एवं रायपुर शहरों में परीक्षा आयोजित की जायेगी। फील्ड आफिसर एवं कनिष्ठ रेशम निरीक्षक पदों के लिए 4 मार्च 2018 को प्रातः 10 बजे से 12.15 बजे तक बिलासपुर रायपुर में परीक्षा आयोजित की जाएगी तथा फील्ड इन्वेस्टीगेटर पद के लिए 4 मार्च को दोपहर 2 बजे से शाम 4.15 बजे तक बिलासपुर एवं रायपुर शहर में परीक्षा होगी।