दिल्ली. टी20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से हरा दिया है. पहले मैच में जीत के साथ 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 की बढ़त बना ली है. पहले टी20 मैच में ऋषभ पंत ने मैच को धमाकेदार अंदाज में फिनिश करते हुए टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी की याद दिला दिया था. आखिरी ओवर में ऋषभ पंत ने चौका लगाकर भारत को करीबी जीत दिलाई. हालांकि पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ऋषभ पंत को एमएस धोनी जैसा नहीं मानते हैं.
इस PAK दिग्गज ने दिया बड़ा बयान
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज खेलने में व्यस्त है. इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व कप्तान इंजमाम उल हक ने कहा कि ‘मैं समझता था कि ऋषभ पंत धोनी जैसे बल्लेबाज हैं, लेकिन अभी तक वह उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं. इंजमाम उल हक ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘मुझे ऋषभ पंत से काफी उम्मीदें थीं. पिछले दो साल में उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया है, मैंने उन्हें काफी सराहा है. मैंने उन्हें ऑस्ट्रेलिया में खेलते हुए देखा, फिर इंग्लैंड के खिलाफ जब उन्होंने इस साल की शुरुआत में भारत का दौरा किया.’
इसे भी पढ़ें – OMG! Neha Kakkar ने प्रेग्नेंसी को लेकर किया बड़ा खुलासा, बताया …
ऋषभ पंत की काबिलियत पर उठाया सवाल
इंजमाम उल हक ने कहा, ‘ऋषभ पंत ने जिन परिस्थितियों में खेला, मैंने सोचा था कि धोनी की तरह हैं. जब टॉप ऑर्डर नाकाम होता है, तो वह निचले क्रम में रन बनाते हैं. मुझे लगा कि पंत उस तरह के खिलाड़ी हैं, लेकिन टी20 वर्ल्ड कप के दौरान वह मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. पंत दबाव में दिखे. ऋषभ पंत दबाव में पहले भी रहते थे, लेकिन हमेशा इससे बाहर निकलने का प्रयास करते थे.’
इसे भी पढ़ें – महंगाई के लिए पुनिया ने मोदी सरकार को ठहराया दोषी, कहा- जीएसटी और नोटबंदी का दिख रहा असर …
उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे पंत
न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की मौजूदा टी20 सीरीज में ऋषभ पंत के प्रदर्शन पर इंजमाम उल हक ने कहा, ‘ऋषभ पंत मेरी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे. हालांकि वह एक शानदार बल्लेबाज हैं. मुझे यकीन है कि वह अपने खेल में सुधार करेगा. इंजमाम ने आगे कहा, ‘पहले टी20 मैच में जीत के बावजूद भारत दबाव में है. ऐसा लगता है कि वे अभी भी वर्ल्ड कप में किए गए खराब प्रदर्शन को भूल नहीं पाए हैं. मैं यह नहीं कहूंगा कि भारत ने शानदार खेला, बल्कि मुझे लगता है कि न्यूजीलैंड ने खराब खेल खेला. न्यूजीलैंड ने कई कैच छोड़े और मैच भारत के पक्ष में कर दिया.’
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक