रायपुर। रायपुर अधिवक्ता संघ के प्रतिष्ठित चुनाव में अधिवक्ता आशीष सोनी ‘भांजा’ ने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए अध्यक्ष बनने में कामयाब रहे. सचिव पद पर नारायण महोबिया काबिज हुए.

रायपुर अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों के लिए गुरुवार को मतदान हुआ था, जिसके बाद शुक्रवार को मतों की गणना हुई. अध्यक्ष पद के लिए आशीष सोनी ‘भांजा’ को 442 मत मिले, वहीं बृजेशनाथ पांडे को 407 और राम नारायण व्यास को 396 मत मिले. इस तरह से निकटतम प्रतिद्वंदी को 35 मतों के अंतर से आशीष सोनी ने जीत हासिल की.

भारती राठौड़ ने 882 मतों के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष और सौरभ शुक्ला 601 मतों के साथ कनिष्ठ उपाध्यक्ष चुने गए. सचिव के पद पर नारायण महोबिया 604 मतों से जीत हासिल की. धीरज धनगर 465 वोट के साथ सहसचिव पुरुष बने. सहसचिव महिला पद के लिए गीता चौहान व रानी लक्ष्मी साहू को बराबर 579 वोट मिले हैं.

इसे भी पढ़ें : बड़ी खबर: डॉक्टर की पत्नी की कोरोना से मौत, लग चुके थे वैक्सीन का दोनों डोज

आशीष श्रीवास्तव 869 मतों के साथ कोषाध्यक्ष, आनंद नेताम 758 मतों के साथ सांस्कृतिक क्रीड़ा सचिव, मनीष सिन्हा 442 मतों के साथ ग्रंथालय सचिव, महिला कार्यकारिणी में सुशीला साहू, पुरुष कार्यकारिणी में पंकज पटेल, छबिलाल लोन्हारकर, भीम सिंह, केके सोनी, महेंद्र देवांगम और दिविज छुट्टानी चुने गए.

Read more : Farmers’ Income Hiked as Result of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana