राकेश चतुर्वेदी/हेमंत शर्मा, इंदौर/भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 (Swachh Survekshan 2021) का परिणाम जारी कर दिया गया है। हमारा इंदौर लगातार पांचवीं बार देश का सबसे साफ शहर बना (Indore became the cleanest city in the country for the fifth time in a row) है। शनिवार को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में स्वच्छता सर्वेक्षण-2021 की सूची जारी की गई। इंदौर ने पंच लगाते हुए पांचवीं बार सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम किया। वहीं गुजरात का सूरत शहर देश का दूसरा सबसे साफ शहर का खिताब अपने नाम किया। इंदौर को फाइव स्टार कैटेगरी अवार्ड सहित कुल तीन पुरस्कार मिले। नई दिल्ली में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने मध्यप्रदेश के गरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को पुरस्कार दिया।
इसे भी पढ़ेः BREAKING: ग्वालियर में मिला नवजात बच्ची का शव, शरीर के कई हिस्सों को कुत्तों ने नोच-नोच कर खाया
मां अहिल्या की नगरी एक बार फिर सिरमौर
पांचवीं बार देश का #स्वच्छतम शहर बना #इंदौर#इंदौर_नम्बर_वन#स्वच्छता_अवार्ड@narendramodi @HardeepSPuri @ChouhanShivraj @mpurbandeptt— Bhuppendra Siingh (@bhupendrasingho) November 20, 2021
पुरस्कार लेने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह (Urban Administration Minister Bhupendra Singh) ने ट्वीट करते हुए लिखा कि- मां अहिल्या की नगरी एक बार फिर सिरमौर पांचवीं बार देश का #स्वच्छतम शहर बना #इंदौर #इंदौर_नम्बर_वन #स्वच्छता_अवार्ड
मप्र हर क्षेत्र में अपनी बढ़त बनाया हुआ है। चाहे स्वच्छता सर्वेक्षण हो या वैक्सीनेशन हो। शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) निरंतर विकास को लेकर काम कर रही है।
#SBM-Urban 2.0 presents the ‘Swachh Amrit Mahotsav’ Awards 2021 to applaud the achievements of best performing States & Cities.
4320 cities have been evaluated across parameters.
Only a few will win the #SwachhataKaTaaj.
Which City is going to bring home this glory? pic.twitter.com/wTTcbpyksD
— Swachh Bharat Urban (@SwachhBharatGov) November 13, 2021
इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार
अब तक इंदौर चार बार लगातार देश का सबसे स्वच्छ शहर रहा है। वहीं इस बार भी इंदौर की झोली में तीन पुरस्कार आएंगे। सफाई में नंबर वन का पुरस्कार तो मिलेगा ही, साथ में सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार और फाइव स्टार कैटेगरी का पुरस्कार भी मिलेगा। सरकार द्वारा हर साल सेवन स्टार रैंकिंग दी जाती है। इस बार फाइव स्टार दिए जाएंगे। सफाई मित्र चैलेंज पुरस्कार के तहत 12 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी।