चंडीगढ़। पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश चौधरी की कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में मतभेद सामने आए हैं. इस बैठक में पंजाब कांग्रेस का अंतर्कलह खुलकर सामने आ गया. दरअसल चौधरी ने अपनी ही सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया. पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के कार्यकाल पर उन्होंने सवाल उठाए. हरीश चौधरी के अपने ही सरकार के पिछले साढ़े 4 साल पर ऊंगली उठाने के बाद उपमुख्यमंत्री ओपी सोनी बचाव में आए और कहा कि सरकार ने 90 प्रतिशत वादे पूरे किए हैं. अपनी ही सरकार के काम पर ऊंगली उठाने से कांग्रेस के लिए चुनाव में विकास के मुद्दे को उठाना मुश्किल हो सकता है.
नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान रवाना, श्री करतारपुर साहिब के करेंगे दर्शन, दोनों देशों के बीच शांति और भाईचारे की कही बात
इधर कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी जब कैप्टन अमरिंदर सिंह पर बार-बार सवाल खड़े कर रहे थे, तो पंजाब खादी बोर्ड के डायरेक्टर मेजर सिंह ने बीच में ही उन्हें टोक दिया और कहा कि साढ़े चार साल तक सब साथ थे और अब सीएम बदल गए हैं, तो बदलाखोरी की राजनीति शुरू हो गई. दूसरे नेताओं के समर्थक बताकर पदों से हटाने का काम किया जा रहा है. अपनी ही पार्टी के नेताओं की पगड़ी उछाली जा रही है. मेजर सिंह के आरोपों के बाद बैठक का माहौल काफी तनावपूरण हो गया. इसके बाद कांग्रेस प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि वह कमरे में बैठकर सबकी बात सुनेंगे. मेजर सिंह ने कहा कि सबके बीच में ही बात की जाए. कांग्रेस के टकसाली नेताओं ने भी वर्कर मीट में पार्टी में भेदभाव का मुद्दा उठा दिया. टकसाली कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी भी की और मीटिंग छोड़ कर जाने लगे, तो इन्हें किसी तरह से समझा-बुझाकर रोका गया.
कृषि कानूनों को निरस्त करने के फैसले में बहुत देरी हुई : पंजाब CM चन्नी
बैठक में सांसद चौधरी संतोख सिंह, पंजाब कांग्रेस के सहप्रभारी चेतन चौहान, कैबिनेट मंत्री परगट सिंह, मोहिंदर सिंह केपी, मेयर जगदीश राजा, विधायक बावा हैनरी, सुशील रिंकू, सुरिंदर चौधरी और हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया, चेयरमैन अमरजीत सिंह समरा, महिला कांग्रेस की नेशनल को-आर्डिनेटर डा. जसलीन सेठी, यूथ नेता विक्रम चौधरी, परमजीत सिंह रायपुर, नवजोत दहिया, डिप्टी मेयर हरसिमरनजीत सिंह बंटी, बलदेव सिंह देव, सुखविंदर सिंह लाली, काकू आहलुवालिया और बड़ी संख्या में पार्षद और कार्यकर्ता शामिल हुए.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें