नई दिल्ली। WWE फेम ‘द ग्रेट खली’ ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस शिष्टाचार मुलाकात पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ‘‘मैं पहलवान ‘द ग्रेट खली’ से मिला. उन्होंने भारत को दुनिया भर में गौरवान्वित किया है. उन्हें दिल्ली में बिजली, पानी, स्कूल और अस्पताल पर किया गया काम पसंद आया.’’ सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली सरकार दिल्ली के एथलीटों को सहयोग देने के लिए कई योजनाएं चला रही है. ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ स्कीम के तहत दिल्ली सरकार युवा एथलीटों को उनके पोषण, किट और प्रशिक्षण के लिए 3 लाख रुपए की वित्तीय सहायता दे रही है. इस दौरान ‘द ग्रेट खली’ ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में हुए ऐतिहासिक विकास की जमकर सराहना की और समाज की बेहतरी के लिए दिल्ली सरकार के प्रयासों का समर्थन करने के लिए रुचि और इच्छा दिखाई.
दिल्ली: ‘रेड लाइट ऑन गाड़ी ऑफ’ अभियान के दूसरे चरण की शुरुआत, 3 दिसंबर तक चलेगा कैंपेन
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से ‘द ग्रेट खली’ के नाम से मशहूर पेशेवर पहलवान दलीप सिंह राणा ने उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान खली के साथ आम आदमी पार्टी के विधायक एवं पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह भी थे. मुख्यमंत्री से बातचीत के दौरान पहलवान खली ने दिल्ली में शिक्षा, स्वास्थ्य, पानी और बिजली सहित अन्य क्षेत्रों में केजरीवाल सरकार द्वारा किए गए कामों की जमकर सराहना की. इस मुलाकात के दौरान पहलवान खली ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में दिल्ली में जो विकास हुआ है, उससे वह बहुत ही प्रभावित और स्तब्ध हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वह समाज की बेहतरी के लिए केजरीवाल सरकार के प्रयासों का हरसंभव समर्थन करने के लिए तैयार हैं.
Air Pollution पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की तल्ख टिप्पणी, ”टीवी पर गलत कंटेंट के साथ बहस से अधिक प्रदूषण पैदा हो रहा”
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ बातचीत के दौरान खली ने अपने गृह राज्य पंजाब में युवा खिलाड़ियों के सामने आने वाली कठिनाइयों पर चिंता जाहिर की. इस दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने खली को दिल्ली की ‘प्ले एंड प्रोग्रेस’ स्कीम और स्पोर्ट्स पॉलिसी के बारे में बताया, जिसके तहत दिल्ली सरकार एथलीटों को सहायता प्रदान करती है. उन्होंने कहा कि 15 से 18 वर्ष की आयु वर्ग के पुराने खिलाड़ियों को सहायता प्रदान करने के लिए भी राशि में वृद्धि की गई है, साथ ही उन खिलाड़ियों के लिए विशेष प्रावधान भी किए जाते हैं, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया है.
Delhi Pollution: अगले आदेश तक स्कूल-कॉलेज बंद, ऑफिस जाएंगे सिर्फ 50 फीसदी कर्मचारी, ट्रकों की एंट्री पर प्रतिबंध
पहलवान खली ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को युवाओं में नशीले पदार्थों के बढ़ते खतरे के संदर्भ में पंजाब की व्यथा के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि पंजाब के युवा अवैध मादक द्रव्यों का सेवन करने का लालच देने के बाद ड्रग माफिया के चंगुल में फंस जाते हैं. अवैध नशीले पदार्थों के सेवन से अब तक अनगिनत युवाओं की जिंदगी बर्बाद हो गई है. उन्होंने कहा कि पंजाब में इस समस्या से उबरने के लिए बुनियादी ढांचे की कमी है.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें