रायपुर। सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का पानी बन्द करने का मामला सामने आया है. ग्राम भरसेला, पोस्ट छेरकापुर, थाना बलौदाबाजार के छबि साहू और उसके परिवार का सामाजिक बहिष्कार कर हुक्का-पानी बन्द कर दिया गया है. इस घटना की जानकारी मिलने पर अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने कलेक्टर को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की है.

घटना की जानकारी देते हुए अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के अध्यक्ष डॉ. दिनेश मिश्र ने बताया कि छबि साहू और उसके परिवार को वर्ष 2017 में अपने ही रिश्तेदार की मृत्यु होने पर मुंडन न कराने पर पहले समाज से बहिष्कृत कर दिया गया और उनका हुक्का-पानी बंद कर अनेक पाबंदियां लगा दी गयी. आज हालत यह है कि उनसे कोई बात भी नहीं करता, यहां तक उन्हें रोजी-मजदूरी से भी वंचित कर दिया गया है.

बहिष्कृत परिवार के सदस्यों ने बताया कि बहिष्कार वापसी के लिए उनसे एक बार सामूहिक भोज, फिर दोबारा 30 हजार रुपए जुर्माना भी लिया गया, फिर अभी अक्टूबर में उन्हें फिर प्रताड़ित किया गया और हुक्का-पानी बंद कर उनके यहां खेती आने वाले मजदूरों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. परिवार की आर्थिक स्थिति कमजोर है, और बार-बार इस प्रकार की प्रताड़ना होने से गांव में अपमानित और असुरक्षित महसूस कर रहा है.

इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11 नगरीय निकायों में देंगे 67 करोड़ रूपए के विकास कार्याें की सौगात, वर्चुअल होगा लोकार्पण का कार्यक्रम…

डॉ. मिश्र ने कहा कि देश का संविधान हर व्यक्ति को समानता का अधिकार देता है. उन्होंने सामाजिक बहिष्कार से परिवार के सदस्यों की परेशानी को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर को पत्र लिखकर त्वरित कार्रवाई करने की मांग की हैं, वहीं शासन से अपेक्षा है कि सामाजिक बहिष्कार के खिलाफ सक्षम कानून बनाने की पहल करें, जिससे ताकि प्रदेश के हजारों बहिष्कृत परिवारों को न केवल न्याय मिल सके बल्कि वे समाज में सम्मानजनक ढंग से रह सकें.

Read more : Farmers’ Income Hiked as Result of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana