इमरान खान, खंडवा। हनुवंतिया जल महोत्सव (Hanuvantia Water Festival) का आगाज हो गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने दीप प्रज्वलित कर 6वें जल महोत्सव का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने कन्या पूजन कर जल महोत्सव का शुभारंभ किया। भाषण की शुरुआत में स्वच्छ सर्वेक्षण-2021 में अव्वल आने पर खंडवा व मूंदी को बधाई दी।
हनुवंतिया टापू, #Khandwa में जल महोत्सव के छठवें संस्करण का शुभारंभ। #JalMahotsavMP #MPTourism https://t.co/fsadSQnUPT
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) November 20, 2021
सीएम ने कहा कि जीवन केवल काम करने के लिए नहीं, आनंद के लिए भी है। पर्यटन हमें आनंद के नये अवसर देता है। पर्यटन के लिए हनुवंतिया पधारिये, आपको सुखद अनुभूति होगी। जल महोत्सव 20 नवंबर से 20 जनवरी तक चलेगा।
जीवन केवल काम करने के लिए नहीं, आनंद के लिए भी है। पर्यटन हमें आनंद के नये अवसर देता है। पर्यटन के लिए हनुवंतिया पधारिये, आपको सुखद अनुभूति होगी।
खंडवा में हनुवंतिया टापू के #JalMahotsavMP के छठवें संस्करण का शुभारंभ किया। #MPTourism #IncredibleIndiahttps://t.co/71019ujEBN https://t.co/kCfCrDAOZb pic.twitter.com/BlmpVmHGxs
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 20, 2021
प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि हनुवंतिया में पर्यटकों के रुकने के लिए 105 खूबसूरत टेंट सिटी और लग्जरी कॉटेज बनाए गए हैं।
जल महोत्सव के दौरान लग्जरी रीगल सीरीज बोट, 40 फीट हाई रोप स्विंग और जिप साइकिल आकर्षण का केंद्र रहेंगे. पर्यटक एडवेंचर से संबंधित सभी गतिविधियों जैसे पैरामोटरिंग, पैरासेलिंग, स्पीड बोट, जेट स्काई, मोटर बोट राइडिंग, हॉट एयर बैलूनिंग, साइकिलिंग, क्रूज बोटिंग, आइलैंड कैम्पिंग, स्टार गेजिंग, बर्ड वॉचिंग आदि का भी आनंद ले सकेंगे।
नेशनल टूरिज्म अवार्ड से सम्मानित हो चुका हनुवंतिया टापू
इंदिरा सागर बांध (Indira Sagar Dam) के तट पर स्थित हनुवंतिया टापू (Hanuvantia Island) अद्भुत और अविश्वसनीय पर्यटन स्थल है। यहां पर्यटन विभाग ने रि़ज़ॉर्ट बनाया है। जल महोत्सव आयोजित करने का उद्देश्य राज्य को देश के पर्यटन मानचित्र पर स्थापित करना है।
बता दें कि जल महोत्सव को वर्ष-2017 में भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय द्वारा सबसे अनोखे और अद्वितीय नवीन पर्यटन उत्पाद वर्ष-2015-16 के लिए नेशनल टूरिज्म अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है।
हनुवंतिया टापू में टेन्ट सिटी का संचालन 1 नवंबर से पर्यटकों के लिए किया जा रहा है। टेंट सिटी में 104 लग्जरी स्विस टेन्ट्स के साथ काॅर्पोरेट सम्मेलनों के लिए एसी हॉल की भी सुविधा है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक