लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से राजभवन में मुलाकात की. सीएम योगी ने प्रदेश में चल रहे विकास कार्यक्रमों के बारे में प्रधानमंत्री को जानकारी दी. लखनऊ स्थित राजभवन के गलियारे में वॉक के दौरान सीएम और पीएम ने चर्चा की.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर कहा कि ‘हम निकल पड़े हैं प्रण करके, अपना तन-मन अर्पण करके, जिद है एक सूर्य उगाना है, अम्बर से ऊँचा जाना है, एक भारत नया बनाना है.’
हम निकल पड़े हैं प्रण करके
अपना तन-मन अर्पण करके
जिद है एक सूर्य उगाना है
अम्बर से ऊँचा जाना है
एक भारत नया बनाना है pic.twitter.com/0uH4JDdPJE— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 21, 2021