रायपुर। छत्तीसगढ़ में अब गोबर से प्राकृतिक पेंट बनेगा. इसके लिए रविवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मौजूदगी में उनके निवास कार्यालय में तकनीकी हस्तांतरण के लिए छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग ने नेशनल पेपर इंस्टीट्यूट-जयपुर और खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्रालय के साथ एमओयू किया है.
एमओयू के तहत प्रथम चरण में राज्य के 75 चयनित गौठान में प्राकृतिक पेंट निर्माण की इकाई स्थापित की जाएगी. प्राकृतिक पेंट निर्माण के लिए महिला स्व-सहायता समूह की सदस्य महिलाओं एवं युवाओं को कौशल प्रशिक्षण भी नेशनल पेपर इंस्टिट्यूट जयपुर द्वारा दिया जाएगा. इसी के साथ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोधन न्याय योजना के तहत पशुपालक किसानों, ग्रामीणों सहित गौठान समितियों, महिला स्व -सहायता समूहों को 2 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन जारी की.
इस अवसर पर कृषि एवं जल संसाधन मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा, छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष महंत रामसुंदर दास, गौ सेवा आयोग के सदस्यगण, मुख्यमंत्री के अपर सचिव सुब्रत साहू, वित्त सचिव अलरमेल मंगई डी, केवीआईसी राज्य निदेशक बद्री लाल मीणा, खादी एंड विलेज इंडस्ट्रीज कमीशन संचालक डॉ अजय कुमार सिंह, खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी (मध्य क्षेत्र) ओम प्रकाश, गोधन न्याय योजना मिशन के राज्य नोडल अधिकारी डॉ एस भारती दासन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे.
Read more : Farmers’ Income Hiked as Result of Rajiv Gandhi Kisan Nyay Yojana
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक