अजयारविंद नामदेव, शहडोल। घर में आग लगने से 2 साल के मासूम बच्ची की मौत (2 year old innocent girl dies due to fire in house)  जलकर हो गई। वहीं बच्ची के बचाने के प्रयास में मां भी गंभीर रुप से झुलस गई। स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। तबतक मकान मालिक गिरजा सोनी का सबकुछ खत्म हो चुका था। मामला जिले के पपौन्ध थाना क्षेत्र के राम मंदिर के पास का है।

इसे भी पढ़ेः हमीदिया अस्पताल आगजनी में झुलसी बच्ची की इलाज के दौरान मौत, प्रबंधन दूसरी बीमार के इलाज का बनाता रहा बहाना, बिना पोस्टमार्टम किए परिजनों को सौंपा बच्ची का शव 

जिले के अंतिम छोर स्थित पपौन्ध थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गैस सिलेंडर के पाइप लीकेज होने से घर में लगी भीषण आग की चपेट में आने से एक 2 वर्षीय मासूम बच्ची की जलकर मौत हो गई। आग की चपेट में आई बच्ची को बचाने गई मां भी आग में झुलस कर घायल हो गई।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: प्रेमी जोड़े ने ट्रेन से कटकर दी जान, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल राम मंदिर के पास रहने वाले गिरजा सोनी के मकान में खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर के पाइप से गैस लीकेज होने पर आग भड़क गई। देखते ही देखते आग भीषण रूप धारण कर लिया। आग की चपेट में आने से 2 साल की मसूम खुशी सोनी की जलकर मौत हो गई। आग की लपटों से घिरी बच्ची को बचाने गई मां भी गंभीर रुप से झुलस गई। आग इतनी भयवाह रुप धारण कर चुका था कि बच्ची को बचाना मुश्किल था। देखते ही देखते बच्ची आग में पूरी तरह जल गई। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। मामले की जानकारी लगते ही पपौन्ध पुलिस (Papondh Police)  मौके पर पहुंचकर जांच की। मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है।