बाराबंकी. जनपद की बहुचर्चित दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के क़स्बा इचौली गाँव मे ग्राम प्रधान के पुत्रों की गुंडई का एक परिवार शिकार हुआ. पीड़ित पक्ष ने आरोप लगाते हुए कोतवाली में शिकायत की है.
जानकारी के अनुसार दरियाबाद विधानसभा अंतर्गत टिकैतनगर कोतवाली के क़स्बा इचौली गाँव मे दिन पर दिन गुंडागर्दी चरम पर हैं. वहीं ताजा मामला 21 नवम्बर की शाम लगभग 5:30 बजे का हैं जहाँ सोनू मौर्य पुत्र प्रेम मौर्य निवासी मोहल्ला काजियाना, क़स्बा इचौली अपने सहन पर पशुओं को बांधने के लिए अपने सहन में खड़ी सीढ़ी को हटाने के लिए प्रधान पुत्रों से कहा ही था कि प्रधान पुत्रों ने अचानक लाठी डंडे से हमला बोल दिया, जिसमें सोनू मौर्य व उसके पिता को गंभीर चोटें आईं जिसपर पीड़ित परिवार ने आरोप लगाते हुए टिकैतनगर कोतवाली में प्रार्थना पत्र दिया है.
ऐसे ही कई महीने पहले भी प्रधान पुत्रों के मारपीट करने की शिकायत कोतवाली में करने के बाद भी कार्यवाही न होने का आरोप सोनू मौर्य ने लगाया है. उन्होंने कहा कि प्रधान पुत्रों द्वारा यह भी कहा जाता है कि उन पर विधायक का हाथ हैं. इसीलिए कार्यवाही नहीं होती हैं, जिसके कारण यही वजहो से प्रधान पुत्रों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं.