रायपुर। भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में 1 % VAT और डीजल की दाम में 2 % VAT की कटौती का फैसला लिया है. इस कटौती के बाद अब राज्य सरकार करीब 1000 करोड़ का घाटा वहन करेगी. यह जानकारी CMO द्वारा ट्वीट कर दी गई है. वर्तमान में रायपुर में पेट्रोल 101.81 रुपए प्रति लीटर और डीजल 93.78 रुपए (इंडियन ऑयल) में बिक रहा है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पहले ही ये एलान किया था कि पडोसी राज्यों से तुलना के बाद छतीसगढ़ में भी पेट्रोल और डीजल के दाम किये जायेंगे. जिसके बाद सुबह हुई केबिनेट की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है.

डीजल के दाम में कटौती के बाद निश्चित तौर पर अब घरेलु जरूरतों के समान के दामों में भी कमी आएगी. इससे आम जनता को भी काफी रहत मिलेगी.

कुछ दिन पहले ही केंद्र सरकार ने पेट्रोल डीजल के एक्साईज ड्यूटी में कमी की थी जिसके कारण पेट्रोल और डीजल के दाम में गिरावट आई थी. केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद भाजपा शाषित राज्यों में भी पेट्रोल डीजल की दाम में कटौती की गई थी.