रायपुर. छत्तीसगढ़ में कोरोना काल से बंद किए गए स्कूलों को अब खोलने का फैसला किया गया है. भूपेश सरकार के आज हुए केबिनेट की बैठक के बाद यह अहम निर्णय लिया गया है.
बता दें कि इस बैठक में स्कूलों को 100% उपस्थिति के साथ खोलने का फैसला किया गया है. जिसकी जानकारी वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने प्रेस कॉन्फैंस कर दी है.
वहीं, इसके अलावा भूपेश बघेल सरकार ने प्रदेश की जनता को राहत देते हुए पेट्रोल के दाम में 1 % VAT और डीजल की दाम में 2 % VAT की कटौती का फैसला लिया है. इस कटौती के बाद अब राज्य सरकार करीब 1000 करोड़ का घाटा वहन करेगी. यह जानकारी CMO द्वारा ट्वीट कर दी गई है.