रायपुर। कांग्रेस के सावरी से वरिष्ठ विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महराज के खिलाफ अनुसूचित जनजाति आयोग में शिकायत दर्ज कराई गई है. पीड़ित का आरोप है कि विधायक ने धमकाते हुए उनके पांच एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है.
शिकायतकर्ता श्यामलाल का आरोप है कि विधायक चिंतामणि ने अपनी जमीन से लगी उनकी करीब 5 एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया है. विधायक यह कहते हुए धमकाता है कि तुम लोगों के पास जमीन का पट्टा नहीं है. यह नाला है. इस पर पट्टा नहीं मिलेगा. शिकायतकर्ता का कहना है कि हम लोग इस पर खेती करते रहे हैं. पुराने रिकार्ड में जमीन का पट्टा है. विधायक ने अब जमीन पर मैदान बना दिया है. उन्होंने मामले की शिकायत कुसमी थाने में की थी. कलेक्टर के पास भी आवेदन देने गए थे, लेकिन कलेक्टर ने विधायक के खिलाफ आवेदन लेने मना कर दिया था. अब न्याय की उम्मीद एसटी आयोग में आए हैं.
मामले की होगी जांच
इस मामले में एसटी आयोग के अध्यक्ष भानुप्रताप सिंह ने कहा कि विधायक के खिलाफ शिकायत आई है. मामला आयोग में पंजीबद्ध कर लिया गया. मामले में जांच की जाएगी.