करण मिश्रा,ग्वालियर। मध्य प्रदेश में नई आबकारी नीति को लेकर सियासत तेज हो गई है. राज्य वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा के नई आबकारी नीति वाले बयान पर कांग्रेस ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि सरकार कमलनाथ के रेवेन्यू मॉडल पर करे, जनता का खून चूसना बंद करे.
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह का आरोप है कि प्रदेश में जहां एक ओर सत्ताधारी पार्टी के लोग ही शराबबंदी की मांग कर रहे हैं, वहां वित्त मंत्री नई आबकारी नीति को जल्द लाने की बात कह रहे हैं. जिसके पीछे साफ जाहिर हो रहा है कि मध्य प्रदेश सरकार की सिर्फ एक मंशा है वह सिर्फ और सिर्फ शराब के जरिए राजस्व है. मंत्री देवड़ा के बयान से यह साफ जाहिर हो रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सहित देश में शराबबंदी एक सामाजिक आवश्यकता महसूस की जा रही है, क्योंकि शराब के कारण कई तरह के असंतुलन समाज में देखे जा रहे हैं. कांग्रेस इस मसले को पुरजोर तरीके से लोगों के बीच में लेकर जाएगी. उनका यह भी कहना है कि राजस्व को लेकर और भी कई विकल्प तलाशे जा सकते हैं.
शराब को लेकर MP में नई नीति जल्द! राज्य वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने बताया कब तक आएगी आबकारी नीति ?
कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता आरपी सिंह ने भाजपा सरकार को सलाह दी है कि वह कमलनाथ के रेवेन्यू मॉडल पर काम करें. वह पेट्रोल डीजल और शराब के जरिए कमाई करके जनता का खून चूसने का काम बंद करें. बता दें कि नए साल में शिवराज सरकार शराब की नई नीति लागू करेगी.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक