हेमंत शर्मा,इंदौर। मप्र के इंदौर के महू स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 6 दिसंबर को वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय धरोहर घोषित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बाबा साहेब से जुड़े देश के 5 स्थानों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करेंगे, उसमें महू भी शामिल है.

दरअसल बीजेपी अब आदिवासियों के बाद दलितों पर फोकस करने में जुटी हुई है. भोपाल के जंबूरी मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनजातीय गौरव दिवस सम्मेलन मनाया. आदिवासी वेशभूषा में नजर आए. अब दलितों के आस्था के केंद्र बाबा भीमराव अंबेडकर से जुड़े पांच स्थानों को राष्ट्रीय धरोहर घोषित करेंगे.

जिसमें महू के पास स्थित भीमराव अंबेडकर की जन्मस्थली भी शामिल है. भीमराव अंबेडकर की स्मृति में महू में भव्य मंदिर भी बनाया गया. जानकारी के मुताबिक अंबेडकर की अस्थियों को सहेजने के लिए अंबेडकर स्थली को भव्य बनाने के लिए भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐलान कर सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 6 दिसंबर को होने वाले वर्चुअल कार्यक्रम को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी जल्द समीक्षा बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे.