कपिल मिश्रा, शिवपुरी। शहर के जवाहर कॉलोनी में हुए शादी समारोह में जमकर हंगामा (Ruckus in marriage ceremony) हो गया। वधु पक्ष का कहना था कि लड़के वालों ने बुला तो लिया, लेकिन न स्वागत किया और न ही कोई इंतजाम किए। इस बात काे लेकर स्वागत से फेरों तक बीच-बीच में विवाद चलता रहा। रात में सोने के लिए जगह नहीं मिली तो विवाद इतना बढ़ गया की शादी तोड़ने की नौबत आ गई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने पहुंचे और वहीं पर उनके बीच समझौता हुआ। पूरा मामला इन दिनों क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार जवाहर कॉलोनी आइटीआइ के पीछे रहने वाले जोशी परिवार के संजय जोशी का विवाह ललितपुर की रहने वाली युवती से हुआ था। विवाह से पूर्व वर पक्ष ने वधु पक्ष को शिवपुरी आने का निमंत्रण दिया। उन्हें बताया कि उनके साथ 100 से 150 लोग आएंगे।
दोनों के बीच यह तय होने के बाद विवाह कार्यक्रम शुरू हुआ। शाम तक ललितपुर निवासी वधु पक्ष अपने 200 लोगों को लेकर शिवपुरी आ गए। शुरुआत में ही वधु पक्ष के स्वागत को लेकर कहासुनी हुई। बाद में समाज के लोगों ने दोनों के बीच सुलह कराकर विवाह कार्यक्रम आगे बढ़ाने की बात कही।
रात में जब खाना शुरू हुआ तो वहां भी कुछ अव्यवस्थाएं वधु पक्ष को नजर आईं। इस पर भी उन्होंने आपत्ति की और रात में जब स्टेज कार्यक्रम से पहले दुल्हन को तैयार कराने के लिए कमरा नहीं मिला तो दुल्हन का भाई आक्रोशित हो गया। उसने हंगामा कर दिया। इस दौरान भी वधु पक्ष की ओर से आए कुछ बुर्जुगों ने हस्तक्षेप किया और समझाया कि जो कुछ हो गया है, उसे भूल जाओ, खुशी-खुशी बिटिया का कन्यादान करो। रात में जब फेरे होने के बाद वधु पक्ष के आए लोगों ने सोने की इच्छा जाहिर की तो उन्हें न तो सोने के लिए कोई स्थान मिला और न ही ओढने और बिछाने के लिए बिस्तर। इस पर वधु पक्ष का धैर्य टूट गया। उसके बाद वहां जमकर हंगामा हो गया। हंगामा इतना हुआ कि रात में ही वधु और वर पक्ष के लोग थाने आ गए। वधु पक्ष के लोगों ने वर पक्ष पर आरोप लगाते हुए विदा कराने से इंकार कर दिया।
क्राॅस एफआइआर दर्ज करने की चेतावनी के बाद माने दोनों पक्ष
देहात थाना प्रभारी टीआई विकास यादव ने कहा कि शादी में अव्यवस्थाओं को लेकर मामला सामने आया है। थाने में पुलिस ने दोनों पक्षों के वरिष्ठजनों को बैठाकर बातचीत की और उन्हें समझाया कि जब सारी रस्में पूरी हो गईं है।बहू को विदा करना है तो फिर यह उत्पात क्यों कर रहे हो। काफी देर तक पुलिस के समझाने पर भी दोनों पक्ष नहीं माने तो पुलिस ने कहा कि दोनों पर क्राॅस एफआइआर दर्ज होगी। इसके बाद दोनों पक्ष राजीनामा करने काे तैयार हो गए। विदाई के बाद वधु पक्ष अपने शहर ललितपुर के लिए रवाना हो गया।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक