रवि रायकवार, दतिया। जनसुनवाई में महिला ने खुद को आग लगाने का प्रयास किया। मामला मंगलवार को दतिया कलेक्टोरेट में देखने को मिला। दरअसल ग्राम सीतापुर निवासी पिस्ता देवी कुशवाहा के खाते से तकरीबन तीन लाख पचास हजार रुपए अपराधियों ने निकाल लिए थे। महिला पिछली जनसुनवाई में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई थी। महिला मंगलवार को फिर से जनसुनवाई में पहुंची। जनसुनवाई में भी कलेक्टर संजय कुमार को अपने मामले में अवगत कराया। लेकिन समस्या का निराकण नहीं होने से नाराज महिला ने अपने और पति के ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश की। अधिकारियों ने महिला को बचाया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

ग्राम सीतापुर निवासी पिस्ता देवी कुशवाहा के खाते से अपराधियों ने 3.5 लाख रुपए निकाल लिए थे। महिला ने पिछले मंगलवार को भी जनसुनावई में पहुंचकर अपराधियों पर कार्रवाई करते हुए रकम दिलाने की गुहार लगाई थी। अपराधियों ने कार्रवाई करने का आश्वासन देकर उसे वापस लौटा दिया था।

इसे भी पढ़ेः बीच सड़क पर गूंजी ‘बच्चे की किलकारी’: ऑटो से हॉस्पिटल ले जाते समय ट्रैफिक जाम में फंसी गर्भवती, लेबर पेन बढ़ने पर बुजुर्ग महिला ने कराई ‘ऑटो में डिलीवरी’

आज फिर से महिला कलेक्टर जनसुनवाई में पहुंची। महिला ने कलेक्टर संजय कुमार को अपने मामले में अवगत कराया।  समस्या का निराकरण ना होने के कारण आज महिला ने अपने पति के साथ मिलकर खुद को आग लगाने का निर्णय लिया। महिला घर से ही आज केरोसिन लेकर आई थी। दोनों ने अपने ऊपर केरोसिन उड़ेलकर आग लगाने की कोशिश करने लगे। अधिकारियों और कर्मचारियों की नजर दोनों पर पड़ी। आनन-फानन में सभी ने मिलकर महिला के हाथ से केरोसिन छिना।

इसे भी पढ़ेः तहसील कार्यालय में चप्पल से भू-माफिया की पिटाईः एक ही प्लॉट को कई लोगों को बेचा, पीड़ित महिला ने बीच सड़क पर ‘चप्पल से पीटा’

कलेक्टर ने कार्रवाई के लिए बैंक के अधिकारियों को लिखा पत्र 

कलेक्टर संजय कुमार ने महिला और उसके पति को दिया आश्वासन कहा कि आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी। कलेक्टरने बैंक के उच्च अधिकारी को भी पत्र लिखकर इस मामले की जांच करने का आदेश दिया है। साथ ही कलेक्टर संजय कुमार ने कहा कि जल्दी इनके पैसों के बारे में पूरी जानकारी इकठ्ठा कर दोषियों कार्रवाई करूंगा।

इसे भी पढ़ेः High Court Recruitment 2021: हाईकोर्ट में ग्रेजुएट के लिए निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

महिला बोली- भूखे मरने की नौबत आई 

महिला ने कहा कि मेरा परिवार बहुत गरीब है। हम लोग जमीन बेचकर पैसे जमा किया था। आज हम लोगों की भूखे मरने की नौबत आ गई है। लेकिन कहीं भी हमारी सुनवाई नहीं हो रही है। लिहाजा हम लोग आत्मदाह करने जा कर रहे हैं। कलेक्टर संजय कुमार ने महिला और उसके पति को दिया आश्वासन कहा कि आप लोगों की हर संभव मदद की जाएगी।