शब्बीर अहमद, भोपाल। आने वाले दिनों में हवाई यात्रा बेहद सस्ती हो सकती है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने इसके संकेत दिए हैं। ज्योतिरादित्य सिंधिया मंगलवार को राजधानी भोपाल पहुंचे। सिंधिया एक स्थानीय कार्यकर्ता के घर पहुंचे थे।
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए सिंधिया ने कहा कि हमारी सरकार ने विमानन टर्बाइन ईंधन (ATF) पर वैट कम करने का निर्णय लिया है। 22 राज्यों के मुख्यमंत्रियों से भी विमानन टर्बाइन ईंधन (ATF) पर लगने वाले 25-30 प्रतिशत वैट को घटाकर 5 फीसदी करने की अपील की गई है। अगर एेसा होता है तो आने वाले दिनों में देश में हवाई यात्रा बेहद सस्ती हो जाएगी। सिंधिया ने कहा कि हमारा विजन है मध्यम तबके से लेकर चप्पल पहनने वाला गरीब तबके को भी हवाई यात्रा कराने का है।
सिंधिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों में इस पर सहमति दे दी है। केरल (Kerala), आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh), मेघालय (Meghalaya), नगालैंड (Nagaland), सिक्किम और तेलंगाना ने एटीएफ पर वैट घटाकर एक फीसद और उससे भी कम कर दिया है। जल्द इसका प्रस्ताव पास कर वैट कम किया जाएगा।
इसे भी पढ़ेः MP पुलिस की पॉकेट मनी में इजाफाः ऑफिशियल खर्चे में हुई बढ़ोत्तरी, शहरी थाने के खर्चे में 4 हजार रुपए की वृद्धि
सिंधिया ने कहा कि उत्तर प्रदेश में दुनिया का फ़ोर्थ नम्बर का भव्य एयरपोर्ट बनाया जा रहा है। जहां कभी उत्तरप्रदेश में 2 एयर पोर्ट हुआ करते थे आज प्रधानमंत्री जी ने 9 ऐयरपोर्ट बनवा दिए हैं। हमारा लक्ष्य है की पूरे देश में ज़्यादा से ज़्यादा विमान कनेक्टिविटी बढ़ाई जाए।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक