नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी नगर निगम चुनाव को लेकर तीनों नगर निगमों में अगले वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए बजट प्रस्तुत करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मंगलवार को दक्षिणी निगम का बजट पेश हुआ है. दक्षिणी दिल्ली निगमायुक्त ज्ञानेश भारती ने बजट प्रस्ताव पेश किया, जिसमें वर्ष 2021-22 के संशोधित बजट अनुमान और 2022-23 के बजट अनुमान प्रस्तुत किए गए. बजट के दौरान बताया गया कि निगम ने इस साल अपनी स्वास्थ्य सेवाओं का विस्तार किया है और यह लक्ष्य रखा है कि हरेक वार्ड में लोगों के लिए एक डिस्पेंसरी खोली जाए, ताकि उन्हें घर के पास ही स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकें.
AAP का मिशन पंजाब : केजरीवाल पहुंचे मोगा, 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपए देने का किया ऐलान
वहीं निगम की ओर से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि 100 प्रतिशत संपत्तियों को टैक्स के दायरे में लाया जाए, जिसके लिए मैपिंग भी जारी है. अगले वर्ष तक सभी निगम सेवाएं जिसमें लोगों से सीधा संपर्क (पब्लिक डीलिंग) होता है, उसे पूरी तरह ऑनलाइन कर दिया जाए, ताकि कोई भी मानवीय हस्तक्षेप न हो और सारी व्यवस्था ज्यादा से ज्यादा पारदर्शी रहे. निगमायुक्त ने आगे बताया कि दिल्ली सरकार से यह आग्रह किया जाएगा कि संपत्ति हस्तांतरण संग्रहण शुल्क जो इस समय 3 प्रतिशत है, उसे घटाकर 1 प्रतिशत किया जाए.
इसके अलावा वाणिज्यिक, गैर-आवासीय संपत्तियां जैसे- गेस्ट हाउस, कंपनी गेस्ट हाउस, सराय, लॉज, पेइंग गेस्ट हाउस और बिना बार के रेस्टोरेंट पर अब संपत्ति के वार्षिक मूल्य का 20 प्रतिशत प्रॉपर्टी टैक्स प्रस्तावित किया है, यह पिछले वर्ष 15 प्रतिशत के दायरे में थे.
कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लगाए सीएम चन्नी पर गंभीर आरोप, कहा- बादलों के साथ मिलीभगत कर पंजाब के हितों को पहुंचाया नुकसान
औद्योगिक संपत्तियां जो वाणिज्यिक संपत्तियों में परिवर्तित हो गई हैं, उन पर 20 प्रतिशत का कर प्रस्तावित किया है. वहीं डीएमआरसी की वाणिज्यिक संपत्तियां (पार्किंग, खाली भूमि आदि) पर 20 प्रतिशत का कर प्रस्तावित किया है. इस वित्तीय वर्ष से श्रेणी सी व डी के अंतर्गत आने वाली गैर-आवासीय संपत्तियों पर भी संपत्ति कर A और B श्रेणी के समकक्ष संपत्ति कर वार्षिक मूल्य का 15 प्रतिशत प्रस्तावित किया है. वहीं ई, एफ, जी, और एच श्रेणी अंतर्गत आने वाली वाणिज्यिक, गैर-आवासीय संपत्तियों पर संपत्ति कर वार्षिक मूल्य का 12 प्रतिशत प्रस्तावित किया गया है.
दिल्ली CM केजरीवाल का अमृतसर दौरा, रेत खनन माफिया के बहाने सिद्धू पर डाले डोरे, भगवंत मान को सीएम फेस बनाने के सवाल को टाला
निगमायुक्त ने बजट पेश करने के दौरान बताया कि ग्रामीण आबादी क्षेत्र में, भवनों और जमीन के वास्तविक स्वामी रिहायश के लिए इस्तेमाल की जा रही है, वह सम्पत्ति-कर से मुक्त है. मेरा प्रस्ताव है इस छूट को 100 वर्गमीटर तक ही सीमित कर दिया जाए. कॉपरेटिव ग्रुप हाउसिंग सोसाइटी (सी.जी.एच.एस.) में संपत्तियों के मामले में एकमुश्त भुगतान पर देय कर पर 20 प्रतिशत की अतिरिक्त छूट को 10 प्रतिशत करना प्रस्तावित किया है. उन्होंने बताया कि हम आगामी वित्त वर्ष में भी नये संपत्ति करदाताओं को कर के दायरे में लाने का अभियान जारी रखेंगे. इन सबसे हमें उम्मीद है कि संपत्ति कर में 15 प्रतिशत की राजस्व वृद्धि होगी.
डेंगू ने मचाया कोहराम, अब तक 7000 से अधिक मामले दर्ज, इस साल 9 मरीजों की गई जान
इसके अलावा दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 399 और निजामुद्दीन में 86 कारों की पार्किंग का निर्माण कार्य प्रगति पर है. वहीं ग्रेटर कैलाश 2 मार्केट में 238, अमर कॉलोनी लाजपत नगर में 81 और पंजाबी बाग श्मशान घाट के समीप 225 कारों की पार्किंग के लिए निविदा प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पंजाबी बाग क्लब रोड और बी-1 जनकपुरी को बहुस्तरीय पाकिर्ंग बनाने के लिए चिन्हित किया गया है. इसके अलावा दक्षिणी निगम सौर ऊर्जा के दायरे को आगे बढ़ा रहा है और इस वर्ष हमारा लक्ष्य है कि सभी निगम भवनों पर सोलर पैनल स्थापित किए जाएं. बजट के दौरान यह भी बताया गया कि निगम दिल्ली को एक और नया आकर्षक पर्यटन स्थल ‘भारत दर्शन पार्क’ समर्पित करने जा रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर और भारत दर्शन पार्क की तर्ज पर ‘शहीदी पार्क एवं बॉलीवुड पार्क’ बनाने की योजना बनाई है, जिसे जल्द ही शुरू किया जाएगा.
-
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
-
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
-
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
-
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
-
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें